लखनऊ : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी - मुलायम सिंह यादव की तबियत बिगड़ी
21:00 June 24
मेंदाता अस्पताल में कराया गया भर्ती
लखनऊ :समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत बिगड़ गई है. मुलायम सिंह को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है यूरिन इंफेक्शन के चलते मुलायम सिंह यादव को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वह यूरिन इन्फेक्शन के चलते रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में पहुंचे थे. लेकिन इन्फेक्शन अधिक होने के कारण डाक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया. पिछले करीब डेढ़ साल से मुलायम सिंह यादव यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित हैं. कुछ दिन पहले भी वह रूटीन चेकअप के लिए मेदांता अस्पताल गए थे.
जानकारी के मुताबिक, सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को शनिवार को चेकअप के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया जाएगा. वहीं गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है. यूरिन इन्फेक्शन के कारण उन्हें भर्ती कराया गया है. उनका इलाज कई डॉक्टरों की टीम की देखरेख में किया जा रहा है.