उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिंपल यादव के लिए 'मुलायम गढ़' बचाना असान नहीं, पहले भी हार का मिला है स्वाद - 2019 के लोकसभा चुनाव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव का प्रत्याशी (Samajwadi Party nominated Dimple Yadav) बनाया गया है. सबसे खास बात यह है कि डिंपल यादव को मैनपुरी सीट बचाना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. दरअसल, डिंपल यादव पहले भी अपने ही गढ़ से चुनाव हार चुकी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 11, 2022, 4:45 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव का प्रत्याशी (Samajwadi Party nominated Dimple Yadav) बनाया गया है. सबसे खास बात यह है कि डिंपल यादव को मैनपुरी सीट बचाना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. दरअसल, डिंपल यादव पहले भी अपने ही गढ़ से चुनाव हार चुकी हैं और उन्हें सपा की परंपरागत सीटों में करारी हार का सामना करना पड़ा है, वहीं इस बार भारतीय जनता पार्टी भी विरासत की सियासत को समाप्त करने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार कर रही है. 2019 में जब मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे, उस समय बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन था और कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. इस बार बसपा से गठबंधन नहीं है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस सीट को जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.


सबसे खास बात यह है कि जब 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे, उस समय गठबंधन होने के चलते बसपा का पूरा वोट मुलायम सिंह यादव को मिला था. इससे उनकी जीत आसान हो गई थी. कह सकते हैं कि गठबंधन की लाठी के सहारे मुलायम सिंह यादव चुनाव जीतने में सफल हुए थे और मैनपुरी उनकी परंपरागत सीट भी थी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने आपसी अंडरस्टैंडिंग के चलते मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी नहीं उतारा था. अब इस बार क्या स्थिति रहेगी इस पर आने वाले कुछ दिनों में स्थिति साफ होगी.

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के बारे में समाजवादी पार्टी और राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि वह दो बार चुनाव हार चुकी हैं और उन सीटों से चुनाव हारी हैं जहां पर समाजवादी पार्टी का ही गढ़ रहा है. 2009 के लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद से वह पहली बार चुनाव मैदान में थीं, लेकिन कांग्रेस के राज बब्बर से वह चुनाव हार गई थीं. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में वह कन्नौज सीट से हार का स्वाद चख चुकी हैं, जबकि कन्नौज और फिरोजाबाद भी समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं. ऐसे में अब जब मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है और डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं, तो उनकी राह बहुत आसान भी नहीं है. भले ही मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सहानुभूति मुलायम परिवार के साथ हो, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव में क्या करती है.

जानकार कहते हैं कि बहुजन समाज पार्टी का वोट अगर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ट्रांसफर हुआ जो 2022 के विधानसभा चुनाव में तमाम विधानसभा क्षेत्रों में देखने को मिला है. ऐसे में डिंपल यादव की चुनावी राह काफी मुसीबत वाली भी हो सकती है. बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक मैनपुरी सीट पर दमदार प्रत्याशी उतारने को लेकर मंथन कर रहा है. पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में यह चर्चा हो रही है कि वहां से किसी ऐसे उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया जाए जो विरासत की सियासत को समाप्त करने में भारतीय जनता पार्टी की रणनीति को आगे बढ़ाने का काम करे. कुछ लोग अपर्णा यादव को चुनाव लड़ाने को लेकर अटकलें लगा रहे हैं. डिंपल यादव के सामने अपर्णा यादव बीजेपी की मजबूत दावेदार नहीं साबित हो सकेंगी. भारतीय जनता पार्टी यहां पर शाक्य बिरादरी से आने वाले किसी व्यक्ति को चुनाव लड़ा सकती है. इससे पहले मैनपुरी में चुनाव लड़ने वाले पूर्व सांसद प्रेम सिंह शाक्य को भी चुनाव लड़ाने पर पार्टी मंथन कर रही है, इसके अलावा क्षत्रिय बिरादरी से भी चुनाव लड़ाकर भाजपा चुनाव को दिलचस्प बना सकती है.

बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव को 524926 वोट मिले थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रेम सिंह शाक्य को 430537 वोट मिले थे. मुलायम सिंह यादव ने यहां से करीब 94000 वोट से जीत दर्ज की थी.


समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेंद्र सिंह यादव कहते हैं कि मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है और डिंपल यादव को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. हम शानदार जीत दर्ज करने का काम करेंगे. अखिलेश यादव सहित सभी नेता चुनाव प्रचार के लिए मैनपुरी जाएंगे. परिवारवाद के सवाल पर वह कहते हैं कि परिवारवाद तो भारतीय जनता पार्टी में भी है. पूर्व में दो चुनाव हारने के सवाल पर कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने साजिश के तहत डिंपल यादव को चुनाव को हराने का काम किया था. इस बार जनता डिंपल यादव को अपना सांसद चुनकर संसद भेजने का काम करेगी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हीरो वाजपेयी कहते हैं कि परिवारवाद समाजवादी पार्टी में हावी है. अखिलेश यादव अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा रहे हैं, जबकि अन्य कार्यकर्ताओं व नेताओं को मौका नहीं देते. भारतीय जनता पार्टी मैनपुरी सीट पर पूरी गंभीरता के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व किसे चुनाव लड़ाया जाए, इस पर मंथन कर रहा है. हम दमदारी से चुनाव लड़ेंगे और जो विरासत की सियासत है उसे समाप्त करने का काम करेंगे. डिंपल यादव पहले भी दो चुनाव हार चुकी हैं जो उनके ही गढ़ थे. मैनपुरी में भी भारतीय जनता पार्टी उन्हें चुनाव हराने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें : शासन की मॉनिटरिंग में होंगे जिलों के विकास कार्य, नोडल अफसर करेंगे जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details