लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू होते ही राज्य चुनाव आयोग पर कटाक्ष किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि मित्रता की चुनाव आयोग हर घंटे में मतगणना के आंकड़े बताता रहेगा. इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि अखिलेश यादव अपनी हार का बहाना बना रहे.
अखिलेश यादव का राज्य चुनाव आयोग पर कटाक्ष, भाजपा बोली हार के बहाने बना रहे
यूपी में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. नतीजों के रुझान आने शुरू हो चुके हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का राज्य चुनाव आयोग पर कटाक्ष वाला ट्वीट सोशल मीडिया में आ गया है. इसे भाजपा ने लपक लिया है और तंज कसा है.
Etv Bharat
दूसरी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस विषय में कहा है कि अखिलेश यादव का ट्वीट या बता रहा है कि वह हार के बहाने बना रहे हैं. उनको अपनी हार का ध्यान पहले सही हो गया है. इसलिए चुनाव आयोग के सहारे वे पूरे सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं. ताकि उनको अपनी संभावित हार का एक बड़ा बहाना मिल जाए.