लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वादा करो और भूल जाओ, बुनियादी मसलों से ध्यान बटाओ और नए-नए मुद्दे उछालो भाजपा की यही राजनीति और भाजपा का मूल चरित्र है. केंद्र में नौ साल और उत्तर प्रदेश में छह साल से सत्तासीन भाजपा की सरकार ने एक भी ऐसा जनहित का काम नहीं किया जिसे वह गिना सके. समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताकर वह जनता को बहकाने का काम करती है. जनता भाजपा के कुशासन से बुरी तरह त्रस्त है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी खत्म करने का वादा किया था, लेकिन आज महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. लोगों के उपयोग की हर चीज महंगी है. नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसानों को फसल की लागत भी नहीं मिली. एमएसपी पर खरीद का सिर्फ नाटक ही होता रहा. बिचौलियों और बड़ी कंपनियों ने खूब लूट की. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसलों की नुकसान का यह सरकार मुआवजा तक नहीं दे पाई और ना कोई मदद की. इसके चलते प्रदेश में दर्जनों किसानों ने आत्महत्या कर ली. 31 मार्च 2023 तक आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने की घोषणा राज्य सरकार ने की, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. गौआश्रय स्थलों में भ्रष्टाचार गायों की जान ले रहा है. आवारा पशु और छुट्टा जानवरों से हर दिन लोगों की मौत हो रही है. यह सरकार न तो किसानों की फसलों की सुरक्षा कर पाई और न ही उनके जान की. जानवरों के हमले में हुई मौतों से किसी को मुआवजा तक नहीं मिला.