उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, उन्नाव की घटना पर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बुनियादी मसलों से ध्यान बंटाने के लिए नए मुद्दे उछालने समेत कई सवालों के कठघरे में खड़ा किया है. अखिलेश ने कहा है कि महंगाई, बेरोजगारी, व्यापारी, शिक्षा, किसानों के मुद्दे पर कोई ठोस नीति बनाने के बजाय बरगलाने वाली राजनीत कर रही है. निकाय चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 19, 2023, 11:06 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वादा करो और भूल जाओ, बुनियादी मसलों से ध्यान बटाओ और नए-नए मुद्दे उछालो भाजपा की यही राजनीति और भाजपा का मूल चरित्र है. केंद्र में नौ साल और उत्तर प्रदेश में छह साल से सत्तासीन भाजपा की सरकार ने एक भी ऐसा जनहित का काम नहीं किया जिसे वह गिना सके. समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताकर वह जनता को बहकाने का काम करती है. जनता भाजपा के कुशासन से बुरी तरह त्रस्त है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी खत्म करने का वादा किया था, लेकिन आज महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. लोगों के उपयोग की हर चीज महंगी है. नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसानों को फसल की लागत भी नहीं मिली. एमएसपी पर खरीद का सिर्फ नाटक ही होता रहा. बिचौलियों और बड़ी कंपनियों ने खूब लूट की. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसलों की नुकसान का यह सरकार मुआवजा तक नहीं दे पाई और ना कोई मदद की. इसके चलते प्रदेश में दर्जनों किसानों ने आत्महत्या कर ली. 31 मार्च 2023 तक आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने की घोषणा राज्य सरकार ने की, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. गौआश्रय स्थलों में भ्रष्टाचार गायों की जान ले रहा है. आवारा पशु और छुट्टा जानवरों से हर दिन लोगों की मौत हो रही है. यह सरकार न तो किसानों की फसलों की सुरक्षा कर पाई और न ही उनके जान की. जानवरों के हमले में हुई मौतों से किसी को मुआवजा तक नहीं मिला.


अखिलेश ने कहा है कि एक तरफ गांव में किसान परेशान है तो दूसरी तरफ शहर में व्यापारी और आम जनता भाजपा की नीतियों से परेशान है. भाजपा राज में व्यापारी जीएसटी की प्रताड़ना झेल रहा है. इंस्पेक्टर राज जैसी स्थिति है. व्यापारियों के यहां छापे पड़ रहे हैं. आए दिन उन्हें परेशान किया जा रहा है. सच तो यह है कि भाजपा राज में जनसामान्य का जीना मुश्किल हो गया है. भूख, भय और भ्रष्टाचार भाजपा राज के अनिवार्य अंग हो चले हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जनता देख रही है कि भाजपा चुनाव में अपनी आसन्न हार को देखकर अपनी षड़यंत्रकारी चालों के जरिए लोगों का ध्यान भटका कर एक बार फिर मतदाताओं को भ्रमित करना चाहती है. इस बार प्रदेश की जनता सतर्क और सावधान है, वह भाजपा के हर षड़यंत्र का करारा जवाब देगी. नगर निकाय चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है.

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनावों के समय भाजपा में आए नेता भुगत रहे वनवास

ABOUT THE AUTHOR

...view details