उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नई संसद में महा झूठ बोलकर भाजपा सरकार ने पारी शुरू की, महिलाएं चुनाव में देंगी करार जवाब - Womens Reservation

नई संसद में पहले दिन महिला आरक्षण मुख्य मुद्दा रहा. महिला आरक्षण के विषय पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने करार हमला बोला है. सपा मुखिया ने ट्वीट करके कहा है कि भाजपा सरकार ने नई संसद में महा झूठ बोलकर अपनी पारी शुरू की है. इसका जवाब महिलाएं लोक सभा चुनाव में देंगी.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 3:55 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महिला आरक्षण के विषय पर भाजपा सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि नई संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महा झूठ’ से अपनी पारी शुरू की है. अखिलेश ने कहा कि जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएंगे तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी. भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के. इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है. यह आधा-अधूरा बिल ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है. इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा को देंगी.

महिला आरक्षण पर सपा की राय.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा है कि सपा की मांग है कि आरक्षण में आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिले ये अच्छी बात है, लेकिन इस आरक्षण में भी दलित पिछड़े मुसलमान #PDA बहन बेटियों को आरक्षण मिलना चाहिए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो अति संपन्न और समृद्ध घरों की महिलाएं इसका लाभ उठाएंगी.

महिला आरक्षण पर सपा की राय.


सपा प्रवक्ता आईपी सिंह का कहना है कि गरीब वंचित शोषित तबके की महिलाओं को इसका कोई लाभ नहीं होगा. बिना दलित पिछड़े और मुसलमानों के आरक्षण के ये महिला आरक्षण लागू करना सामाजिक न्याय के विरुद्ध होगा. नेताजी मुलायम सिंह यादव ने भी यही कहा था कि महिला आरक्षण तभी लागू हो जब इसमें दलित पिछड़ों व मुसलमानों को अपना हक मिले. समाजवादी पार्टी सामाजिक समरसता और दलित पिछड़ों की न्याय की बात करती है तो इन महिलाओं को भी उनका हक मिलना चाहिए. भाजपा सरकार इस आरक्षण को यदि बिना दलित, पिछड़ों व मुसलमानों के आरक्षण लागू करती है तो ये सिर्फ पूंजीवाद को अमीरों को बढ़ावा देने जैसा होगा.





यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा- 'भाजपा सरकार में महंगाई भ्रष्टाचार से स्थिति अराजक हुई, जनता परेशान'

अखिलेश यादव ने कहा, 'भाजपा सरकार का उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details