लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महिला आरक्षण के विषय पर भाजपा सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि नई संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महा झूठ’ से अपनी पारी शुरू की है. अखिलेश ने कहा कि जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएंगे तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी. भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के. इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है. यह आधा-अधूरा बिल ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है. इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा को देंगी.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा है कि सपा की मांग है कि आरक्षण में आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिले ये अच्छी बात है, लेकिन इस आरक्षण में भी दलित पिछड़े मुसलमान #PDA बहन बेटियों को आरक्षण मिलना चाहिए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो अति संपन्न और समृद्ध घरों की महिलाएं इसका लाभ उठाएंगी.