लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा कर रही है. भाजपा सरकार साजिश के तहत पिछड़ों, दलितों के आरक्षित पद खत्म कर रही है. आरक्षण को खत्म करने के लिए रणनीति के तहत निजीकरण को बढ़ाया दिया जा रहा है. सरकारी विभागों में जो नौकरियां और भर्तियां निकलती हैं, उनमें भी पिछड़ों और दलितों की कोई न कोई कारण बताकर भर्ती नहीं की जा रही है. बाद में सरकार इन खाली पदों पर अपने चहेतों की भर्तियां कर लेती है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की विरोधी भाजपा हर कदम पर दलितों, पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रही है. पिछले दिनो लखनऊ पीजीआई में आरक्षण के नियमों को दर किनार कर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों को खाली छोड़ दिया गया. प्रदेश में विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में भी दलितों, पिछड़ों की उपेक्षा की गई है. प्रदेश में पिछले वर्षों में हुई नियुक्तियों में भाजपा सरकार ने पिछडों, दलितों को उनका हक नहीं दिया. 69 हजार शिक्षक भर्ती में बडे़ पैमाने पर अनियमितता हुई. पिछड़ों को उनका हक नहीं मिला.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों और दलितों के इसी हक और सम्मान को दिलाने के लिए लम्बे समय से जातीय जनगणना की मांग करती आ रही है, लेकिन भाजपा सरकार जातीय जनगणना का विरोध कर रही है. भाजपा जातीय जनगणना से डरती है. जबकि पिछड़ों, दलितों के हक और सम्मान दिलाने, उनके साथ हो रहे भेदभाव और अन्याय को खत्म करने के लिए जातीय जनगणना और सभी जातीयों का आंकड़ा होना बेहद जरूरी है. जातीय आंकड़े होने से सरकारी योजनाएं बनाने में आसानी होगी. योजनाओं का लाभ सही और जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकेगा.
अखिलेश से मिले दारोगा भर्ती के अभ्यर्थी : वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सपा कार्यालय में 2021 दारोगा भर्ती के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. वर्ष 2021 दारोगा भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मुद्दा बनाकर सरकार पर दबाव बनाने का काम करें और दारोगा भर्ती प्रक्रिया संपन्न करवाई जाए. वर्ष 2021 में 9 पदों पर भर्ती परीक्षा हुई थी, जिसमें अभ्यर्थियों की तरफ से अनियमितता का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें : earthquake : चंद सेकेंड में जमींदोज हो गईं आलीशान इमारतें, देखें खौफनाक मंजर