अखिलेश यादव ने कहा-सतर्क रहें, भाजपाई सबसे बड़े झूठे, इंडिया गठबंधन के लिए कही यह बात - अखिलेश यादव की मीटिंग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कार्यकर्ता बैठक के दौरान भाजपा नेताओं से सतर्क रहने की सलाह दी. अखिलेश ने कहा भाजपाई सबसे बड़े झूठे हैं. भाजपा सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, परन्तु उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर दिया. भाजपा की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है.
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार और यूपी में दो बार की सरकार के तमाम झूठे दावों की सच्चाई यह है कि आज भी आदिवासियों, गरीबों और किसानों की हालत ज्यों की त्यों है. आदिवासियों की आर्थिक, सामाजिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से सभी वर्ग के लोग त्रस्त हैं. जनता को सामान्य जनसुविधाएं बिजली, पानी, सड़क, रोटी, कपड़ा, दवा और पढ़ाई भी भाजपा सरकार में नहीं मिल पा रही है. चारों तरफ लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. भाजपाई झूठे और निम्नस्तरीय सोच वाले हैं. इसलिए इनसे सावधान रहना है.
अखिलेश यादव ने बैठक में कही यह बात.
दूसरों से कर्ज लेते रहेंगे तो आत्मनिर्भर कैसे बनेंगे
सपा अध्यक्ष ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिजली का उत्पादन समाजवादी सरकार में ही दोगुना हुआ था.
गरीबों के इलाज की मुफ्त सुविधा दी गई थी. गंभीर रोगों किडनी, लीवर, हार्ट, कैंसर के इलाज की निःशुल्क सुविधा थी.
छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांट कर उनके भविष्य को बेहतर बनाने का काम किया गया था.
अखिलेश ने कहा कि विकसित भारत कैसे बनेगा जब किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या करने को मजबूर है? सरकार किसानों की फसल का एमएसपी तक नहीं दे पा रही है.
नौजवान बेरोजगारी से परेशान हो रहा है. शिक्षा महंगी कर दी गई है. हम आत्मनिर्भर कैसे होंगे, जब दूसरों से कर्ज लेते रहेंगे.
मोबाइल का सामान चीन से आयात हो रहा है. बुलेट ट्रेन के लिए जापान से सामान खरीदा जा रहा है.
प्रदेश में पूंजीनिवेश नहीं हो रहा है. बैंकों में लूट मची हुई है. भाजपा सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, परन्तु उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर दिया. भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था चौपट है.
अखिलेश यादव की मीटिंग.
भाजपा सबसे ज्यादा जातिवादी पार्टी :पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा जातिवादी पार्टी है. नाम बदलना ही भाजपा अपनी उपलब्धि मानती है. अपने दो कार्यकाल में भाजपा ने समाजवादी पार्टी के कामों को ही अपना बताकर अपनी वाहवाही करा रही है. अब जनता भाजपा सरकार की धोखेबाजी को समझ गई है. समाजवादी पार्टी पीडीए इंडिया गठबंधन के बूते भाजपा को केन्द्र की सत्ता से हटाएगी.
अखिलेश यादव की मीटिंग,
सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना जरूरी :अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना आवश्यक है. जनगणना से विकास योजनाओं में समानुपातिक भागीदारी होगी. जिसका लाभ सभी को मिल सकेगा. डॉ. भीमराव अम्बेडकर और मंडल कमीशन ने पिछड़ों, दलितों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की थी. समाजवादी सरकार बनने पर जातीय जनगणना से सभी को न्याय मिलेगा. भाजपा जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है. भाजपा सरकार की नीतियां आरक्षण विरोधी हैं. भाजपा सरकार आरक्षण को समाप्त करने के लिए आउटसोर्सिंग से भर्ती कर रही है.