उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav ने कहा, आवारा पशुओं की समस्या भाजपा सरकार में हुई विकराल - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आवारा पशुओं को लेकर भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकारी संवेदनहीनता के चलते रोजाना लोगों की जानें जा रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 18, 2023, 2:06 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'जनसमस्याओं और लोगों की परेशानियों से भाजपा सरकार का कोई लेना देना नहीं है. आवारा पशुओं की समस्या भाजपा सरकार के आने के बाद ही विकराल हुई है, परन्तु उसकी ओर कोई ध्यान नहीं है. आवारा पशु चलते-फिरते काल बन चुके हैं. सरकारी संवेदनहीनता के चलते रोजाना लोगों की जानें जा रही हैं.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि 'अन्ना पशुओं के चलते किसानों की फसलें रौंदी और बर्बाद होती जा रही हैं. रात-रात भर खेतों में रखवाली करने वाले किसान की तकलीफों पर कोई सुनवाई नहीं है. कितने किसान तो पिछले दिनों भीषण ठंड में जान गंवा बैठे. अभी शाहजहांपुर में एक युवक की सांड़ के हमले से मौत हो गई. जनपद के जलालाबाद में शादी से लौट रहे बाइक सवार सड़क पर बैठे छुट्टा जानवरों के झुंड से टकरा गया. इसी बीच एक सांड़ ने हमला कर दिया. इस जनपद में सन् 2018 से जनवरी तक आधे दर्जन से ज्यादा मौतें सांड़ के हमले से हो चुकी हैं.'


उन्होंने कहा कि 'फिरोजाबाद में एक महिला की जान गई. खुर्जा के साबितगढ़ गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान रामगोपाल (55 वर्ष) की सांड़ के हमले से दुःखद मौत हुई. संभल में एक परिवार के सभी लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. उत्तर प्रदेश की सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं के कारण रास्ते से गुजरने वाले, वाहन सवारों की जान खतरे में रहती है. रात में किसान खुद रखवाली न करें तो आवारा पशु उसकी फसल चर जाते हैं. आवारा घूमते सांड़ किसी पर हमला कर देते हैं. बहुत से लोग घायल हुए और बड़ी तादाद में मौतें भी हो गई हैं. भाजपा सरकार इससे पूरी तरह बेपरवाह हैं.'


उन्होंने कहा कि 'चिंता और क्षोभ की बात तो यह है कि सत्ता में बैठे लोग किसानों और आम जनता की तकलीफों के प्रति पूरी तरह आंख मूंदकर बैठ गए हैं. जनता को मरता छोड़ वे सत्तामद में डूबे हुए हैं. मुख्यमंत्री आश्वासन देते हैं और भूल जाते हैं. अधिकारी अब उनकी सुनते नहीं. इसीलिए आवारा पशुओं की समस्या जस की तस बनी हुई है. अभी तक उसके नियन्त्रण और समाधान की दिशा में कोई कदम क्यों नहीं उठाए गए हैं?'

यह भी पढ़ें : Transport Department UP : वाहन स्वामी स्क्रैप कराएं अपने पुराने वाहन, परिवहन विभाग ने बनाए आकर्षक प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details