उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए के डॉग पार्क पर अखिलेश ने किया कटाक्ष, कहा- 'गुल्लू' के नाम पर उल्लू बनाना बंद करें - सीजी सिटी में डॉग पार्क

राजधानी लखनऊ में एलडीए डॉग पार्क बनाने जा रहा है. इस पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने डॉग पार्क को पैसे की बर्बादी करार देते हुए कहा कि 'गुल्लू' के नाम पर उल्लू बनाना बंद करे सरकार.

एलडीए डॉग पार्क
एलडीए डॉग पार्क

By

Published : Jun 21, 2022, 2:14 PM IST

लखनऊ: एलडीए ने सोमवार को सीजी सिटी में डॉग पार्क बनाने का ऐलान किया था. ऐलान होते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इशारों-इशारों में निशाने पर लिया है. उन्होंने डॉग पार्क को पैसे की बर्बादी करार देते हुए कहा कि 'गुल्लू' के नाम पर उल्लू बनाना बंद करे सरकार. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पालतू कुत्ते का नाम गुल्लू ही है. अखिलेश यादव ने ट्विटर और फेसबुक पर यह पोस्ट करके सरकार पर कटाक्ष किया है.

अखिलेश ने कहा कि अब 'गुल्लू' के लिए पार्क बनवाने का बजट कहां से आ गया? उस पार्क तक पहुंचने के लिए लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से अब ‘गुल्लू बस सेवा’ भी शुरू करने की कृपा करें या फिर स्पष्ट करें कि ये पार्क बड़े लोगों की कार-जीप से आने वाले 'गुल्लुओं' के लिए ही है.

यह भी पढ़ें:रामपुर पहुंचे राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, कहा- अग्निपथ क्या है इस युवाओं को समझना चाहिए

लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर के लाखों डाॅग लवर्स को नयी सौगात देने जा रहा है. इस क्रम में प्राधिकरण द्वारा सीजी सिटी में प्रदेश का पहला डाॅग पार्क बनवाया जा रहा है. इसमें पालतू श्वानों के लिए हर जरूरी और आकर्षक सुविधाएं होंगी. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर डाॅग पार्क की कार्ययोजना तैयारी की गई है. सोमवार को एलडीए ने इसके विकास और स्थापना के लिए टेंडर जारी किया था. इस पार्क में पालतू श्वानों के लिए जाॅगिंग ट्रैक, खेलने के लिए स्थान व फीचर्स, स्विमिंग पूल, पेट कियास्क, डाॅग्स सैनेटाईजेशन एरिया और डाॅग ग्रूमिंग कियास्क समेत कई आकर्षक सुविधाएं होंगी. उपाध्यक्ष ने बताया कि पार्क की ड्राईंग-डिजाइन व औद्यानिक आदि कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details