उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधी अगर जेल में तो कैसे हो रहीं आपराधिक घटनाएं : अखिलेश यादव - राष्ट्रीय अध्यक्ष

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि 'अपराधी खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 10, 2023, 7:14 AM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा है कि 'उत्तर प्रदेश में भाजपाराज में किसी की भी जिंदगी सुरक्षित नहीं है. अपराधी खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हर रोज हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं. मुख्यमंत्री के अनुसार तो अपराधी या तो जेल में या राज्य के बाहर भाग गए हैं, फिर आखिर आपराधिक घटनाएं कौन और कैसे कर रहा है? जनता को धोखा कौन दे रहा है?'

अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि 'भाजपा राज में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने की कहानी यह है कि राजधानी लखनऊ के इनगर में विद्युत उपकेंद्र में दिनदहाड़े तमंचा लगाकर लूट हो गई. लुटेरे फरार हैं. झांसी जनपद में सब्जी विक्रेता को लाठी-डंडों से पीटकर टमाटर की लूट हो गई. सोने-चांदी या रुपयों की लूट की जगह दबंग अब टमाटर भी लूटने लगे हैं. मेरठ के सरधना की पुलिस चौकी से ही पुलिसकर्मी की बाइक चोर चुरा ले गए. उन्होंने कहा कि भाजपाराज में तो अब भाजपाई भी मारे जाने लगे हैं. पांच साल में 21 सौ से ज्यादा गोवंश को कटान से बचाने वाला और 70 से ज्यादा गोकशों की गिरफ्तारी कराने वाला मेरठवासी गोरक्षक पुलिस सुरक्षा मांगता रहा, शूटरों ने गोलियों से उसे छलनी कर दिया. दबंगों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि कानपुर में किदवईनगर में कॉलेज से घसीटकर लड़की की मांग भर दी गई. कुशीनगर से युवती को अगवाकर नेपाल में गैंगरेप के बाद बेच दिया गया.'


सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा शासित मध्य प्रदेश के सीधी जिले की शर्मनाक घटना की तरह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दलित युवक को चप्पल चाटने पर मजबूर किया गया. भाजपाई राज में दलित उत्पीड़न की यह कलंकित करने वाली घटना है. कन्नौज में परीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण कर रेप के बाद हत्या की गई. प्रतापगढ़ में पट्टी कोतवाली के एक गांव में रात को बाहर सो रहे एक वृद्ध को कुछ लोग उठा ले गए और उसे तालाब में डुबो कर मार डाला.'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'समाजवादी सरकार में कानून व्यवस्था और पुलिस रिस्पांस सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस गाड़ियों वाली यूपी डायल 100 पुलिस सेवा शुरू की गई थी ताकि लोगों को तत्काल मदद मिल सके. भाजपा सरकार ने उसे 112 बनाकर बर्बाद कर दिया है. महिला अपराध नियंत्रण के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा शुरू की गई थी. भाजपा सरकार में जनता का उत्पीड़न हो रहा है. अब जनता समझ गई है कि बिना भाजपा सरकार को हटाये सुखचैन कतई नहीं मिलेगा.'

यह भी पढ़ें : मौसा को फंसाने के लिए दी थी बम से मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details