लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 'भाजपा सरकार का उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं रह गया है. महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में दिनदहाड़े हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं हो रही हैं. कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है. अपराधी बेखौफ हैं. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम कर दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'कौशाम्बी में दबंगों ने गर्भवती बेटी, दामाद, ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. सरधना में एलएलबी के एक छात्र को गोली मार दी गई. गुरुवार को सीतापुर में बड़ागांव चौकी के एक गांव में युवती से दुष्कर्म किया गया. मैनपुरी में 6 वर्ष की बालिका से दुष्कर्म की घटना मन को विचलित करती है. मंगलवार को दिनदहाडे़ भीड़भाड़ के बीच मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र में लुटेरों ने एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने आए तीन कैशवैन कर्मचारियों को गोली मारी. गार्ड की हत्या कर 35 लाख रुपये लूट लिए. इसी तरह मंगलवार को ही प्रयागराज के सिविल लाइन्स क्षेत्र में बदमाशों ने एक अस्पताल के एकाउंटेंट से सात लाख रुपये लूट लिए. अपराधियों ने प्रतापगढ़ जिले में भी कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए डेढ़ लाख रुपये की लूट की. गुरुवार को लखनऊ में निरालानगर में गल्ला व्यापारी के मुनीम से 3.50 लाख रुपये लूट लिए गए.'