लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सोशल मीडिया टीम के वालंटियर और पदाधिकारी के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी मंत्र देने का काम किया. उन्होंने कहा कि भाजपा नकारात्मक राजनीति और साजिश करने में भी माहिर है. कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी सकारात्मक बातचीत को लेकर आगे बढ़ाना है और भाजपा की साजिश का करारा जवाब देते हुए अपनी बात जनता तक पहुंचानी है.
अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा नकारात्मक राजनीति करने की आदी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 80 सीटें उत्तर प्रदेश में हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी भी बड़ी है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के जाल में नहीं फंसना है. सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराने के लिए एकजुट होना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में सोशल मीडिया की बैठक को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा साजिश करने में माहिर है. भाजपा जनहित की राजनीति नहीं करती है, भाजपा का रवैया जनविरोधी है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का विकसित भारत का दावा झूठा है. भाजपा की 10 साल की सरकार में किसान की आमदनी दोगुनी नहीं हुई. बेरोजगारी भाजपा के लिए मुद्दा नहीं है. महंगाई के मुद्दे पर भाजपा क्यों नहीं चर्चा करती? पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई से सभी त्रस्त हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. बच्चियों तक की सुरक्षा नहीं है. नौजवानों के लिए रोटी-रोजगार की व्यवस्था नहीं है. हर तरफ लूट मची हुई है. थाना-तहसील से लेकर ऊपर तक बिना लेनदेन के कोई काम नहीं हो रहा है. हर तरफ अराजकता है.'