लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 'भाजपा सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. राजधानी लखनऊ के बड़े अस्पतालों से लेकर जिले तक के अस्पताल अराजकता के शिकार हैं. कहीं मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है तो कहीं पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं. भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में अभी तक एक भी जिला स्तर के अस्पताल का निर्माण नहीं कराया है, जहां गरीबों का मुफ्त इलाज हो सके.'
समाजवादी सरकार में बनाए गए अस्पतालों की उपेक्षा :पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार ने विद्वेष की भावना के चलते समाजवादी सरकार में बनाए गए अस्पतालों और ट्राॅमा सेंटरों की उपेक्षा की. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री झूठे और हवाई दावे करते हैं. सरकार जनता को गुमराह करना बंद करे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में मरीजों को 108 एम्बुलेंस सेवा भी नहीं मिल पा रही है. पूरी व्यवस्था भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. समाजवादी सरकार में 108 और 102 मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की गयी थी, लेकिन भाजपा सरकार मरीजों को एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है. अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, प्रोफेसर और अन्य संसाधन नहीं हैं. सरकार मेडिकल संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है, जिसके चलते आए दिन धरना प्रदर्शन और हड़ताल की स्थिति बन गयी है. इसका खामियाजा प्रदेश की गरीब जनता मरीजों और परिजनों को भुगतना पड़ रहा है.'