लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं. इस सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र की उपेक्षा की है. अस्पतालों में न इलाज मिल रहा है न दवा मिल रही है. अस्पतालों में मरीजों को स्ट्रेचर और बेड तक नहीं उपलब्ध हैं. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम अस्पतालों में इलाज में लापरवाही से मौतों की सूचनाएं लगातार आ रही हैं.'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार की लापरवाही से राजधानी लखनऊ के बड़े अस्पतालों केजीएमयू, पीजीआई और डाॅ. लोहिया संस्थान में भी मरीजों के इलाज में मुश्किल आ रही है, कहीं वेंटिलेटर नहीं हैं तो कहीं बेड नहीं हैं. प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मरीजों के लिए जरूरी सुविधाओं का अभाव है. कई मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, विशेषज्ञ, डॉक्टर, दवाएं, उपकरण, संसाधन और अन्य सुविधाएं नहीं हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गोरखपुर में फर्जी डाॅक्टर और फर्जी नर्स के सहारे अस्पतालों का चलना और मरीजों का फर्जी इलाज होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. टेक्नीशियन द्वारा ऑपरेशन करना और प्रसूता की मौत की खबर बहुत दुःखद है.'