उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, किसानों की समस्याओं पर कही ये बात - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार में अन्नदाता किसान सबसे ज्यादा मुसीबत में है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 7:26 PM IST

लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 'भाजपा सरकार में अन्नदाता किसान सबसे ज्यादा मुसीबत में है. भाजपा सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं है. तमाम वादे करने के बावजूद भाजपा सरकार ने किसानों के साथ कोई वादा पूरा नहीं किया है. कृषि निवेशों की महंगाई के कारण किसानों की आय दोगुनी करने वाली भाजपा सरकार ने किसानों की आय आधी कर दी है.'


उन्होंने आज जारी बयान में कहा कि 'उत्तर प्रदेश के किसान पर असमय बारिश, ओलावृष्टि की चोट के साथ आवारा पशुओं द्वारा फसल बर्बाद करने की आफत से तबाही मची है. रोज टूटते हाईटेंशन तारों से खेत के खेत जल कर राख हो रहे हैं. नमी और दूसरी वजहें दिखाकर क्रय केन्द्रों पर किसान का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है. महोबा में आंधी-बारिश से 25 बीघे में तैयार गेहूं चना की फसल बर्बाद हो गई. सदमा लगने से किसान की मौत हो गई. किसान ने बैंक से दो लाख का कर्ज लेकर फसल बोई थी. हजारों किसान इस संकट से जूझ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हर तरफ से शिकायतें आ रही हैं कि भाजपा सरकार में अधिकांश गेहूं की खरीद प्राइवेट कम्पनियां कर रही हैं. किसान को एमएसपी नहीं मिल रही है. बिचौलिए औने-पौने दाम पर खरीद रहे हैं. सरकार पूरी खरीद भी नहीं कर रही है. भाजपा ने जता दिया है कि वह किसानों की शोषक और पूंजी घरानों की पोषक है. किसान को उपज का मूल्य और लागत तक नहीं मिल रहा है.'


उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का अब जिक्र तक नहीं करती है. बारिश ओलावृष्टि से बर्बाद फसल का मुआवजा नहीं बंट रहा है. सरकार अभी किसानों की क्षति का सर्वे ही नहीं कर पाई है. किसान की फसल बीमा योजना धोखा साबित हो रही है. किसान की फसल बीमा का लाभ सिर्फ बीमा कम्पनियां ले रही हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में किसान बेहाल, परेशान और बर्बाद हैं. किसान की कहीं सुनवाई नहीं है. भाजपा सरकार बड़े पूंजीपतियों की हितचिंता में किसान को हर तरह से शोषित, वंचित और पीड़ित बना रही है.

जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव के नाम की घोषणा
जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव के नाम की घोषणा
जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव के नाम की घोषणा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कई लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी व कई जिलों में जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव के नाम की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव और नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है और इसी क्रम में समाजवादी पार्टी धीरे-धीरे करके सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी और जिलों में जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव की तैनाती करके संगठन को मजबूत करने का काम कर रही है.

जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव के नाम की घोषणा
यह भी पढ़ें : रामनाथ कोविंद रिटायर क्या हुए, फंड के फेर में अटका प्रेसिडेंशियल सर्किट हाउस का निर्माण

ABOUT THE AUTHOR

...view details