उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में किसान बेहाल, किसानों की फसलों को रौंद रहे आवारा पशु - भाजपा सरकार में किसान बेहाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (national president Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवर किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 3, 2023, 8:12 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (national president Akhilesh Yadav) ने कहा है कि भाजपा सरकार में किसान बेहाल हैं. आवारा और छुट्टा पशु किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं. सांड़ो के हमलों में लगातार किसानों और आम लोगों की जानें जा रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा ने चुनाव में आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था, लेकिन वह झूठा साबित हुआ है. प्रधानमंत्री ने भी चुनावी जनसभा में छुट्टा जानवरों की समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया था.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार के 6 साल में कई दर्जन किसान और आम लोग आवारा पशुओं के हमले में अपनी जान गवां चुके हैं. पूरे राज्य में छुट्टा जानवरों का आतंक है. उन्होंने कहा कि बीते शनिवार को संभल के रजपुरा तहसील के शाहजहानबाद गांव के किसान की सांड़ के हमले में दर्दनाक मौत हो गई. किसान खेत में फसल की रखवाली करने गया था. इसी तरह से चंदौली में 31 दिसम्बर को उत्पाती सांड के हमले में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मेरठ में सांड़ के हमले में चारा लेने गई महिला घायल हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेरठ में ही शनिवार को रोहटा अरमावली गांव के पास सांड़ के हमले में बैंककर्मी की मौत हो गई. प्रदेश में आवारा जानवरों की विकराल होती समस्या के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विडम्बना है कि किसानों की रौंदी गई फसल पर सरकार ने मुआवजा तक नहीं दिया है. आवारा पशुओं के हमलों में मृतकों के आश्रितों को भी कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. किसानों के हित में भाजपा सरकार कोई काम नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें : बैठक में संगठन का कड़ा संदेश, जो काम नहीं करेगा वह टीम से होगा बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details