उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार निवेश के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह न करे - कागजी एमओयू

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party national president Akhilesh Yadav) ने कहा है कि भाजपा सरकार निवेश के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह न करे. पूरा राज्य मंत्रिमंडल और आला अफसर पिछले दिनों विदेशों में निवेश के लिए रोड-शो में व्यस्त रहे हैं, परन्तु अब तक सिर्फ कागजी एमओयू ही बटोरे जा सके हैं.

ो

By

Published : Dec 22, 2022, 1:37 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party national president Akhilesh Yadav) ने कहा है कि भाजपा सरकार निवेश के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह न करे. पूरा राज्य मंत्रिमंडल और आला अफसर पिछले दिनों विदेशों में निवेश के लिए रोड-शो में व्यस्त रहे हैं, परन्तु अब तक सिर्फ कागजी एमओयू ही बटोरे जा सके हैं. वैसे भाजपा सरकार का इस मामले में पिछला ट्रैक रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है. पिछले पांच वर्षों में निवेश के लिए कई इन्वेस्टमेंट समिट हुई, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा है. न कहीं उद्योग लगे, न युवाओं को रोजगार मिला. भाजपा सब्जबाग तो खूब दिखा रही है पर जमीन पर कुछ नज़र नहीं आया, भाजपा वादा तो खूब करती है पर निभाती नहीं है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, किसानों की आय अभी तक दोगनी तो क्या हुई, उनका रहा-सहा जीवन भी संकटग्रस्त हो चुका है. भाजपा सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए किसानों की आय दोगुनी करवाने के लिए किसान कनेक्ट प्लेटफार्म इनोटरा की स्थापना के लिए फ्रांस की इनोटेरा एजी के सीईओ पास्कल कोहेन के साथ एमओयू साइन किया है. यह कम्पनी किसानों की आय दोगनी करने के लिए अपने प्लेटफार्म की स्थापना प्रदेश में करेगी.


उन्होंने कहा कि जबानी जमा खर्च में अव्वल भाजपा सरकार जैसी कोई सरकार नहीं देखी गई है. विदेश से पूंजीनिवेश एक धेला भी नहीं आया है, केवल अखबारों में ही नाप तौल हो रही है. थोड़ा बहुत आ भी गया तो क्या गारंटी है कि उस पर अमल भी हो पाएगा? पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुए पूंजी निवेश समिट के बारे में भाजपा सरकार से लगातार श्वेतपत्र प्रकाशित किए जाने की मांग की जा रही थी. भाजपा सरकार को यह तो बताना ही चाहिए कि पिछले पूंजीनिवेश समिट में उत्तर प्रदेश में कितना पूंजीनिवेश हुआ और कितनों को रोजगार मिला. सच तो यह है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अभी तक एक भी रुपए का काम नहीं हुआ और न ही जमीन पर एक भी उद्योग लगा दिखाई दे रहा है. समाजवादी पार्टी की मांग है कि निवेश की वास्तविक रिपोर्ट आगामी विधानसभा सत्र के अवसर पर सदन के पटल पर रखें.


उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में राजधानी लखनऊ में आईटी सिटी, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, मेट्रो रेल, मेदांता अस्पताल, अमूल मिल्क प्लांट, नोएडा में सैमसंग मोबाइल प्लांट, जैसे तमाम निवेश हुए जो जमीन पर दिखाई दे रहे हैं. भाजपा को प्रदेश के विकास में कोई रुचि नहीं है. उत्तर प्रदेश की आज जो बदहाली है उसकी दोषी भाजपा सरकार ही है. जनता ने मन बना लिया है, अब वह भाजपा सरकार के और धोखे में नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें : कोविड को लेकर अलर्ट के बाद चिकित्सक बोले, ऐहतियात बरतना बहुत जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details