लखनऊः उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधान सभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सारी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनावी कैम्पेन में अभी से लगी हुई है. इसी के तहत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर एक समाजवादी सॉन्ग ट्वीट किया है. जिसके बोल हैं...सुख दुख में साथ निभाया है सुख दुख में साथ निभाएंगे. अखिलेश यादव इस गाने के माध्यम से प्रदेश की जनता से भावनात्मक अपील करते नजर आ रहे हैं. इस गाने की धुन भी लोगों को जोड़ने वाली है.
गाने के माध्यम से सीएम योगी पर निशाना
इस भावनात्मक गाने के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर भी निशाना साधा है. गाने में बीजेपी सरकार को अवसरवादी बताया गया है और समझाया गया है कि बीजेपी सरकार अवसरवादी है, जो दुख में दुख पहुंचाने का काम करती है. जबकि हम लोग इस बार भी साथ निभाएंगे.
अखिलेश ने ट्विटर पर शेयर की समाजवादी सॉन्ग लोकतंत्र की हत्या की हो रही साजिश
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से जिलों में पंचायत अध्यक्षों के नामांकन अलोकतांत्रिक तरीके से रोके हैं. उससे इन चुनाव की निष्पक्षता एवं पवित्रता खत्म हुई है. ये लोकतंत्र की हत्या की साजिश है. जिला वाराणसी और गोरखपुर में भी जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में बीजेपी बुरी तरह पराजित हुई थी. ऐसे में उनके अध्यक्षतों का निर्विरोध निर्वाचन एक चमत्कार से कम नहीं है. धन बल-छल बल और सत्ता बल का ऐसा अनैतिक खेल सत्ता लोलुप बीजेपी ने खेलकर साबित कर दिया है कि वो जनादेश का सम्मान करना नहीं चाहती है. उसका इरादा उसको कुचलने का रहता है.
जनता को दिया हर कदम पर धोखा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सच तो ये है कि भाजपा ने विगत साढ़े चार सालों में जनता को हर कदम पर धोखा दिया है. जनसामान्य के उपयोग की सभी वस्तुएं बीजेपी राज में मंहगी हुई हैं. कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है. कोरोना संक्रमण में हजारों जाने गईं और इलाज, दवा के अभाव में लोग तड़पते रहे. भाजपा नेतृत्व और उसकी सरकार की राजनीति सत्ता के इर्द-गिर्द ही घूमती है. जनहित और नैतिक मूल्यों के प्रति उसकी दिलचस्पी नहीं दिखती है जबकि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा का चरित्र संविधान की रक्षा की शपथ और लोकतंत्री आचरण के खिलाफ है.
इसे भी पढ़ें-स्वतंत्र देव सिंह ने SP सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कसे तंज
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी प्रदेश की जनता से भावनात्मक अपील कर 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सत्ता पर आने की योजना बना रही है. पार्टी को जिला पंचायत के चुनाव से बड़ी उम्मीदें थी लेकिन योगी सरकार ने एसपी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. यही वजह है कि सुख दुख में साथ निभाया है, सुख दुख में साथ निभाएंगे गाने के माध्यम से प्रदेश की जनता से भावनात्मक अपील कर रही है.