उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PDA Yatra : अखिलेश यादव ने तीन घंटे चलाई साइकिल, बोले-'राजधानी में सारे बड़े प्रोजेक्ट सपा सरकार के, भाजपा ने कुछ नहीं किया' - पुलिस मुख्यालय

राजधानी लखनऊ में सोमवार को PDA Yatra पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये यात्रा आज से शुरू नहीं हुई है, आज राजधानी में आई है. मैं आज इसमें शामिल हो रहा हूं.

sdfds
sdfd

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 8:10 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने PDA यात्रा में शामिल होकर नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का काम किया. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अखिलेश यादव साइकिल चलाते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे. करीब 3 घंटे में 18 किलोमीटर साइकिल चलाकर अखिलेश यादव पार्क पहुंचे और वहां जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अखिलेश यादव ने कहा कि 'राजधानी में जितने भी बड़े विकास से संबंधित प्रोजेक्ट पूरे किए गए वह सब समाजवादी पार्टी के सरकार में किए गए. भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक यात्रा शुरू करने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सीजी सिटी में जितने बड़े उद्योग स्थापित कराए गए. इकाना स्टेडियम बनवाया गया, पुलिस मुख्यालय बनवाया गया, सहित अन्य तमाम बड़े जो प्रोजेक्ट शुरू हुए वह सब सपा सरकार में हुए थे. भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे क्षेत्र में एक भी विकास का कार्य नहीं कराया.'

अखिलेश यादव ने तीन घंटे चलाई साइकिल

भाजपा सरकार पर हमला बोला :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाति जनगणना कानून व्यवस्था सहित तमाम विषयों पर खुलकर बात की और भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'आज जाति जनगणना की जरूरत है. सामाजिक आर्थिक भागीदारी के लिए जाति आधारित जनगणना बेहद जरूरी है और समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जाति जनगणना कराई जाने की मांग को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने का काम करेगी. समाजवादी पार्टी का स्पष्ट मानना है कि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए. सामाजिक और आर्थिक रूप से जो खाई पैदा हुई है वह जाति जनगणना करने के बाद ही उसे बराबर किया जा सकता है. जाति जनगणना के आधार पर ही समाज में एक दूसरे के बीच जो खाई पैदा हुई है, उसे बराबर किया जा सकता है.'

अखिलेश यादव ने तीन घंटे चलाई साइकिल

'समाजवादी पार्टी के नेताओं को फंसाने का काम कर रही सरकार' :समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के विषय को भी उठाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं को फंसाने का काम कर रही है. सरकार झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने का काम कर रही है. अल्पसंख्यक खासकर मुसलमान भाइयों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार अत्याचार अन्याय करने का काम कर रही है. देश में किसी भी नेता के खिलाफ उसके परिवार के खिलाफ उतने झूठे मुकदमे दर्ज नहीं कराए हैं, जितने आजम खान के परिवार पर मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है भविष्य में उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.'

अखिलेश यादव ने तीन घंटे चलाई साइकिल

कार्यकर्ताओं को दी बधाई : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'साइकिल यात्रा को सफल बनाने वाले कार्यकर्ता अभिषेक यादव सहित अन्य लोगों को मैं बधाई देता हूं, शुभकामना देता हूं जो अब तक करीब 5000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चुके हैं. यह लोग साइकिल चलाकर यह लोग साइकिल चलाकर इस अभियान को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. देश में यह इकलौती यात्रा होगी जो साइकिल से 5000 किलोमीटर चल चुकी है और अभी भी आगे लगातार चलती रहेगी. हमें भरोसा है कि यह यात्रा जिस संदेश को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता निकले हैं उसमें जरुर सफलता मिलेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दल ऐतिहासिक संख्या में लोकसभा सीट जीतने का काम करेंगे.

अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता की

भाजपा सरकार में बढ़ी महंगाई, बेरोजगारी : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कई लोगों को आउटसोर्स कर रखा है जो अपने विभागों में काम नहीं कर पा रहे हैं जनता की सेवा नहीं कर पा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी सरकार में महंगाई बढ़ी है. बेरोजगारी है, अन्याय हो रहा है, कोई कल्पना नहीं कर सकता है. भारतीय जनता पार्टी को इन मुद्दों पर बात करनी होगी, जो सरकार शहीदों को सम्मान नहीं दे सकती है, उस सरकार से किसी भी प्रकार के न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है.' पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से साइकिल चलाते हुए हम इस यात्रा को लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक इसलिए आए हुए हैं. इस यात्रा में हम लोग निकले हैं. इस पूरे क्षेत्र में एक भी काम भारतीय जनता पार्टी का नहीं दिख रहा है. सीजी सिटी के प्रोजेक्ट, इकाना इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम हो या अन्य कोई काम हो यह सब समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए थे. भारतीय जनता पार्टी ने कोई भी विकास का कार्य नहीं किया है. सारे बड़े कारखाने बड़ी कंपनियां को लगवाने के काम समाजवादी पार्टी की सरकार में किया गया था. इस यात्रा के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने अपनी बात जनता में पहुंचने का काम किया है.'


लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीतेगा :पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर हुए सवाल पर कहा कि क्रिकेट मैच में इंडिया जीती है और आगे भी इंडिया ही जीतेगा. समाजवादी पार्टी सभी दलों को साथ लेकर आगे बढ़ेगी और लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने का काम करेगी. इंडिया गठबंधन के अंतर्गत यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सीट शेयरिंग के फार्मूले पर हुए सवाल को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि कोई बटवारा नहीं है सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हम सब मिलकर हारने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं हमारी अनेकता में एकता है और भारतीय जनता पार्टी को 2024 को लोकसभा चुनाव में हम सब मिलकर हारने का काम करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में जाति जनगणना करने का काम किया गया है. हम उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी जाति जनगणना करने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं. पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के लोग हमारे साथ आएं और भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करें. हम जाति की जनगणना करने की पुरजोर मांग करते हैं.

यह भी पढ़ें : PGI Lucknow में भाजपा नेता के बेटे की मौत मामले में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बताया जिम्मेदार

यह भी पढ़ें : PDA Yatra : अखिलेश यादव ने साइकिल से लोकसभा के लिए पकड़ी रफ्तार, इंडिया गठबंधन पर कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details