लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने PDA यात्रा में शामिल होकर नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का काम किया. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अखिलेश यादव साइकिल चलाते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे. करीब 3 घंटे में 18 किलोमीटर साइकिल चलाकर अखिलेश यादव पार्क पहुंचे और वहां जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अखिलेश यादव ने कहा कि 'राजधानी में जितने भी बड़े विकास से संबंधित प्रोजेक्ट पूरे किए गए वह सब समाजवादी पार्टी के सरकार में किए गए. भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक यात्रा शुरू करने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सीजी सिटी में जितने बड़े उद्योग स्थापित कराए गए. इकाना स्टेडियम बनवाया गया, पुलिस मुख्यालय बनवाया गया, सहित अन्य तमाम बड़े जो प्रोजेक्ट शुरू हुए वह सब सपा सरकार में हुए थे. भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे क्षेत्र में एक भी विकास का कार्य नहीं कराया.'
भाजपा सरकार पर हमला बोला :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाति जनगणना कानून व्यवस्था सहित तमाम विषयों पर खुलकर बात की और भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'आज जाति जनगणना की जरूरत है. सामाजिक आर्थिक भागीदारी के लिए जाति आधारित जनगणना बेहद जरूरी है और समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जाति जनगणना कराई जाने की मांग को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने का काम करेगी. समाजवादी पार्टी का स्पष्ट मानना है कि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए. सामाजिक और आर्थिक रूप से जो खाई पैदा हुई है वह जाति जनगणना करने के बाद ही उसे बराबर किया जा सकता है. जाति जनगणना के आधार पर ही समाज में एक दूसरे के बीच जो खाई पैदा हुई है, उसे बराबर किया जा सकता है.'
'समाजवादी पार्टी के नेताओं को फंसाने का काम कर रही सरकार' :समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के विषय को भी उठाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं को फंसाने का काम कर रही है. सरकार झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने का काम कर रही है. अल्पसंख्यक खासकर मुसलमान भाइयों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार अत्याचार अन्याय करने का काम कर रही है. देश में किसी भी नेता के खिलाफ उसके परिवार के खिलाफ उतने झूठे मुकदमे दर्ज नहीं कराए हैं, जितने आजम खान के परिवार पर मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है भविष्य में उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.'
कार्यकर्ताओं को दी बधाई : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'साइकिल यात्रा को सफल बनाने वाले कार्यकर्ता अभिषेक यादव सहित अन्य लोगों को मैं बधाई देता हूं, शुभकामना देता हूं जो अब तक करीब 5000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चुके हैं. यह लोग साइकिल चलाकर यह लोग साइकिल चलाकर इस अभियान को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. देश में यह इकलौती यात्रा होगी जो साइकिल से 5000 किलोमीटर चल चुकी है और अभी भी आगे लगातार चलती रहेगी. हमें भरोसा है कि यह यात्रा जिस संदेश को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता निकले हैं उसमें जरुर सफलता मिलेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दल ऐतिहासिक संख्या में लोकसभा सीट जीतने का काम करेंगे.