लखनऊ:समाजवादी पार्टी की सुबह 11 बजे से शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो गई. तमाम नेता पार्टी कार्यालय से बाहर निकल चुके हैं. वहीं पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यालय के अंदर ही मौजूद हैं. कार्यकारिणी की बैठक में किन-किन बातों पर चर्चा हुई, इसे लेकर अखिलेश यादव शाम चार बजे पत्रकार वार्ता करेंगे.
पार्टी के नेताओं की मानें तो विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर खास तौर पर अभी से तैयारी करने के लिए सपा मुखिया की तरफ से निर्देशित किया गया है. पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश का पालन करेंगे और अभी से जनता के बीच जाकर पार्टी को मजबूत करेंगे.