लखनऊ:सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लोकसभा चुनाव 2019 के बाद शनिवार को पार्टी कार्यालय पर शुरू हो चुकी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मीटिंग में मौजूद हैं. अखिलेश के अलावा रामगोपाल यादव, रामगोविंद चौधरी, किरणमयनंदा, जया बच्चन समेत दर्जनों बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं. कार्यकारिणी की बैठक में तमाम विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तय होगी.
वैसे तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के बाद से ही लगातार 2022 के विधानसभा चुनाव में अकेले दम उतरने की बात कह रहे हैं, लेकिन पार्टी सूत्रों की माने तो जहां पर भी पार्टी खुद को कमजोर समझेगी वहां पर छोटे दलों से गठबंधन भी कर सकती है. इस पर पार्टी के बड़े नेता कार्यकारिणी की बैठक में मंथन करेंगे. वहीं राज्यसभा में इसी साल रामगोपाल यादव और बेनी प्रसाद वर्मा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, तो ऐसे में पार्टी किसी एक नेता को राज्यसभा भेजेगी. इस पर भी चर्चा हो सकती है. पंचायत चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव पर भी आपस में नेता चर्चा करेंगे.