उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसंख्या नीति को हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बनाकर चुनावी लाभ लेने की कोशिशः एसटी हसन - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आबादी की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) का फॉर्मूला तैयार किया गया है, कल सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनसंख्या नियंत्रण पर यूपी सरकार की नई नीति का ऐलान किया. सपा सांसद एसटी हसन ने सरकार के इस फैसले को चुनावी स्टंट करार दिया है.

जनसंख्या नीति पर सपा सांसद एसटी हसन की प्रतिक्रिया
जनसंख्या नीति पर सपा सांसद एसटी हसन की प्रतिक्रिया

By

Published : Jul 12, 2021, 9:17 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की बढ़ती जनसंख्या पर काबू पाने के लिए योगी सरकार दो बच्चों की नीति आधारित जनसंख्या नियंत्रण का फार्मूला तैयार किया है. कल विश्व जनसंख्या के दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इसे जारी कर दिया है. सरकार के इस कदम की जहां एक ओर सराहना की जा रही है, वहीं प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी से जुड़े मुस्लिम नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

कभी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत करने वाले मुराबादा से सपा सांसद एसटी हसन (ST Hasan) ने योगी सरकार के इस ड्रॉफ्ट को चुनावी स्टंट करार दे दिया. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नीति को हिन्दू-मुस्लिम में बदल दिया जाएगा. आने वाले दिनों में इसे चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और इसका फायदा उठाने की कोशिश की जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि बड़ी आबादी के अपने फायदे और नुकसान हैं. अधिक वाहन होंगे और इससे अधिक ईंधन कर वसूला जा सकता है.

जनसंख्या नीति पर सपा सांसद एसटी हसन की प्रतिक्रिया

इसके पहले ड्रॉफ्ट को जारी करने के साथ संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद अब्हुल रहमान बर्क ने प्रतिक्रिया देते हुए अजीबो गरीब बयान दे डाला. शफीकुर्रहमान वर्क ने उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जनसंख्या कानून पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कानून बनाना सरकार के हाथ में है लेकिन जब बच्चा पैदा होगा तो उसे कौन रोक सकता है.

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति 2021 का ड्राफ्ट (Uttar Pradesh Population Policy Draft - 2021) जारी किया. योगी सरकार ने नई पॉपुलेशन पॉलिसी को को जारी करते हुए 19 जुलाई तक जनता से इस पर राय मांगी गई है. इस जनसंख्या नीति में मुख्य रूप से दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन से लेकर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है.

पढ़ें-यूपी की जनसंख्या नीति की खास बातें, दो से अधिक संतान होने पर नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति 2021 के ड्राफ्ट में दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी योजनाओं का भी लाभ न दिए जाने का जिक्र है. ड्राफ्ट के अनुसार, दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन और पदोन्नति का मौका नहीं मिलेगा. इसके साथ ही दो से अधिक बच्चे होने वालों को राज्य सरकार की 70 से अधिक सरकारी योजनाओं व अनुदान से भी वंचित रखने का प्रावधान ड्राफ्ट में किया गया है. इसके साथ ही स्थानीय निकाय व पंचायत चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों को यह शपथ पत्र देना होगा कि वह इसका उल्लंघन नहीं करेंगे. दो बच्चे से अधिक होने पर उन्हें स्थानीय निकाय या पंचायत चुनाव में शामिल नहीं किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details