लखनऊ: लोकसभा में मानसून सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही संपन्न हो गई. रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने कई मुद्दों को लेकर सदन में अपना पक्ष रखा. वे देश के वर्तमान हालातों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहे. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के पलायन और उनकी मौतों के मामले को प्रमुखता से सदन में उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मीडिया हाउस और सरकार के लोग कोरोना को सांप्रादायिक रंग देने पर आमादा थे, जो बेहद निंदनीय है.
एसटी हसन ने कोरोना की वजह से लंबे समय तक जारी रहे लॉकडाउन से उत्पन्न हुई समस्याओं को सदन के सामने रखा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास लॉकडाउन को लेकर कोई ठोस योजना नहीं थी. उन्होंने कहा कि देश इस वक्त विषम परिस्थितयों से होकर गुजर रहा है. देश कोरोना महामारी और बॉर्डर पर चीन के नापाक हरकतों का सामना कर रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में देश उनके साथ है. चीन के साथ लड़ाई को राजनीति से ऊपर उठकर कंधे से कंधा मिलाकर लड़ा जाएगा.