लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उदयवीर सिंह ने कहा है, 'आगरा मॉडल, जिसकी चर्चा प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ने की, सिर्फ फेल ही नहीं हुआ, बल्कि इसने शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी है. अमानवीय तरीके से लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में ट्रीट किया गया. समय से उनकी रिपोर्ट नहीं मिली. सारे लोग परेशान हैं.'
सपा एमएलसी ने आगरा मॉडल पर उठाए सवाल. सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने कहा कि एक महिला पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई और अस्पताल से उसको जांच रिपोर्ट आने से पहले डिस्चार्ज कर दिया गया. उसकी बेटी का अभी भी टेस्ट नहीं हुआ. 6 घंटे तक उस महिला सिपाही की डेड बॉडी गाड़ी में रखी रही. कोई अटेंड करने वाला नहीं था.
उन्होंने कहा, 'जब पुलिसकर्मियों का इस तरह का हाल है तो दूसरों का हाल क्या होगा. एक महिला हैं साक्षी खंडेलवाल, जो कैंसर मरीज हैं. वह अस्पताल में भर्ती थीं. उनके इलाज में तमाम अनियमितताएं हुईं. उनके पैर को चूहा खा गया. उनकी पट्टी तक नहीं की गई और उनको डिस्चार्ज कर दिया गया.'
MLA अमनमणि त्रिपाठी की नई करतूत आई सामने, बदरीनाथ जाने से पहले यहां रातभर मचाया था उत्पात
सपा एमएलसी ने कहा कि एक व्यक्ति विवेक कुमार थे, जिनकी डेड बॉडी को चार दिन तक प्रशासन अपने पास रखे रहा और अंत में उनका अंतिम संस्कार बगैर परिजनों के विश्वास में लिए कर दिया गया. यह शर्मनाक मामला है. उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्थाएं फेल हो गई हैं. सरकार को शर्म करना चाहिए और इस पर गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए.