उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: उप चुनाव में जीते सपा विधायकों ने प्रतीकात्मक रुप से ग्रहण की शपथ - लखनऊ में सपा विधायकों ने ली शपथ

उप चुनाव में जीत दर्ज किए सपा के विधायकों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष प्रतीकात्मक रुप से शपथ ग्रहण की. वहीं सपा नेताओं का कहना है कि विधायकों को शपथ ग्रहण कराने के लिए सदन की मांग की गई थी, लेकिन उनकी मांग नहीं पूरी हुई. इस विरोध के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण करते सपा विधायक

By

Published : Nov 25, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 5:02 PM IST

लखनऊ: उप चुनाव में जीत दर्ज करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सोमवार को विधानभवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष प्रतीकात्मक विरोध शपथ ग्रहण की. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र वर्मा ने जैतपुर से विदायक गौरव रावत और जलालपुर से विधायक सुभाष राय को शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण करते सपा विधायक.

नहीं मानी गई मांग
हालांकि चुनाव में जीत दर्ज किए विधायकों को शपथ विधानसभा अध्यक्ष या प्रोटेम स्पीकर दिलाते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी ने विरोध स्वरूप विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर सपा के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र वर्मा ने कहा कि हमने विधायकों को सदन के अंदर शपथ दिलाये जाने की मांग की थी, लेकिन हमारी मांग नहीं मानी गई.

प्रतीकात्मक रुप से दिलाई शपथ
यही कारण है कि इसलिए हमने अपने विधायकों को किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने प्रतीकात्मक रूप से शपथ दिलाई. अवसर पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समेत सपा विधायक और सपा के अन्य एमएलसी भी मौजूद रहे. इस प्रदर्शन के बाद विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने दोनों विधायकों नरेंद्र वर्मा और सुभाष राय को शपथ दिलाई.

इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह साइकिल से पहुंचे विधान भवन

Last Updated : Nov 25, 2019, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details