लखनऊ:केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जहां एक तरफ भाजपा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है तो वहीं विपक्ष पूरी तरह से हमलावर नजर आ रहा है. सपा विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर ने कहा कि आम जनता निराश है और आने वाले चुनावों में इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें :- लखनऊ: सरकार से नाराज फार्मासिस्ट बैठे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर
अंबरीश सिंह पुष्कर ने केंद्र सरकार पर कसा तंज
केंद्र सरकार के सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर सपा विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर ने कहा कि केंद्र सरकार की अभी तक कोई भी उपलब्धियां नहीं रही हैं. जनता पूरी तरह से निराश हुई है. वहीं भारत की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है. आज लोगों के पास रोजगार नहीं है.