लखनऊ: योगी सरकार के तीन साल पूरे होने वाले हैं. एक तरफ सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष हमलावर होता हुआ नजर आ रहा है. मोहनलालगंज से सपा विधायक ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है. साथ ही बोले कि इस सरकार की कथनी औऱ करनी में बहुत अंतर है.
लखनऊ: सपा विधायक अंबरीश सिंह बोले, योगी सरकार किसान विरोधी - अंबरीश सिंह पुष्कर का योगी सरकार पर बयान
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 19 मार्च को तीन साल पूरे हो जाएंगे. एक तरफ सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पूरी तरह हमलावर होता हुआ दिखाई दे रहा है.
विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर
ये भी पढ़ें-फैसलों पर अड़े रहे सीएम, जमी रही सत्ता की कुर्सी
दरअसल समाजवादी पार्टी से विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर की जमीन पर भी कुछ समय पहले अवैध खनन हुआ था, जिसकी शिकायत उन्होंने पीजीआई कोतवाली में दर्ज कराई थी. वहीं सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि इस सरकार में सुरक्षित नहीं है और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा यह सोचने वाली बात है.