लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान को गतिशील बनाने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव की अनुमति से कुछ और नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. सदस्यता अभियान को लेकर बनाई गई टीम में पूर्व मंत्री आरके चौधरी, पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया और पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन को जनपद हरदोई की जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह पूर्व एमएलसी राजेश यादव और निवर्तमान प्रदेश सचिव ओंकार पटेल को जनपद गोंडा, पूर्व एमएलसी शशांक यादव और पूर्व मंत्री इंसराम अली को सीतापुर का सदस्यता अभियान प्रभारी बनाया गया है.