उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के सदस्यता अभियान के लिए इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी - सपा मुखिया अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के लिए टीम में कई और नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले बीते शनिवार को कई नेताओं को इसका प्रभार दिया गया था. फिलहाल सदस्यता अभियान को गतिशील बनाने के लिए सोमवार को 7 अन्य नेताओं के नाम बढ़ाए गए हैं.

etv bharat
समाजवादी पार्टी कार्यालय

By

Published : Aug 1, 2022, 7:38 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान को गतिशील बनाने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव की अनुमति से कुछ और नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. सदस्यता अभियान को लेकर बनाई गई टीम में पूर्व मंत्री आरके चौधरी, पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया और पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन को जनपद हरदोई की जिम्मेदारी दी गई है.

इसी तरह पूर्व एमएलसी राजेश यादव और निवर्तमान प्रदेश सचिव ओंकार पटेल को जनपद गोंडा, पूर्व एमएलसी शशांक यादव और पूर्व मंत्री इंसराम अली को सीतापुर का सदस्यता अभियान प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी ने बनाये प्रभारी, जानिये कौन से जिले में किसे मिली जिम्मेदारी

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से सौदान सिंह यादव का लोहिया वाहिनी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन निरस्त कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details