लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने पार्टी के 5 जिलों में नए जिलाध्यक्ष घोषित किए हैं. होली से पहले इन पांच नेताओं को होली का गिफ्ट दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने जिला संगठनों में नेताओं के मनोनयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को निर्देश दिए और इसके बाद 5 जिलों के जिलाध्यक्ष सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं. घोषित किए गए जिला अध्यक्षों में लखनऊ में जय सिंह जयंत, मिर्ज़ापुर में देवी प्रसाद चौधरी, बदायूं में आशीष यादव, रायबरेली में इंजी, रवींद्र व गोरखपुर में बृजेश गौतम को जिम्मेदारी दी गई है.
UP Politics : होली से पहले सपा ने बनाए पांच जिलों में जिलाध्यक्ष, जिम्मेदारी देकर दिए ये निर्देश
समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव (UP Politics) को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी ने सोमवार को 5 जिलों में नए जिलाध्यक्ष घोषित किए हैं.
सभी पांच जिलों में घोषित जिला अध्यक्षों को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने निर्देश दिया है. उन्होंने भेजे पत्र में कहा है कि सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेताओं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से परामर्श करते हुए 15 दिन के अंदर जिला कार्यकारिणी में शामिल होने वाले नेताओं की सूची प्रदेश मुख्यालय भेजें. जिसके बाद जिला कार्यकारिणी के घोषित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की 2024 के लोकसभा चुनाव और उससे पहले अप्रैल-मई में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर अपने संगठन को मजबूत करने का काम कर रही है. पिछले महीने समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय टीम घोषित की थी, जिसके बाद अब पार्टी संगठन के अंतर्गत जिलों में जिलाध्यक्ष घोषित करने का क्रम आज से शुरू हो गया है. आने वाले कुछ दिनों में समाजवादी पार्टी अपने प्रदेश संगठन के साथ-साथ अन्य आनुषंगिक प्रकोष्ठ व अन्य मोर्चों में नेताओं को जिम्मेदारी देने का काम करेगी. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि 'हम आने वाले 1 महीने में अपने पूरे संगठन को तैयार कर लेंगे और नगर निकाय चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेंगे और समाजवादी पार्टी को विजयी बनाने का काम करेंगे.'
ये बने जिलाध्यक्ष
लखनऊ - जय सिंह जयंत
मिर्ज़ापुर - देवी प्रसाद चौधरी
बदायूं - आशीष यादव
रायबरेली - इंजी. रवींद्र
गोरखपुर - बृजेश गौतम