उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी ने नगर निकायों में जीत हासिल करने के लिए बनाई रणनीति, जानिए क्या है तैयारी - समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता

निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी ने भी चुनाव में उम्मीदवारों के लेकर नई रणनीति बनाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 6:17 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने नगर निकायों में कब्जा जमाने के लिए जातीय समीकरण फिट करके उम्मीदवार उतारने को लेकर रणनीति बनाई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों से चुनाव में जातीय समीकरण को फिट करते हुए उम्मीदवारों के नाम पैनल के आधार पर मांगे हैं. पहले चरण फिर उसके बाद दूसरे चरण में जिन नगर निकायों में चुनाव होने हैं उनके प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जा सकें. जातीय समीकरण के साथ-साथ अनुभवी उम्मीदवारों को भी मौका दिए जाने की बात कही जा रही है.


पहले चरण में नगर निकाय के चुनाव प्रदेश के 9 मंडलों में आयोजित होंगे. ऐसे में समाजवादी पार्टी की तैयारी है कि पहले चरण के जिन जिलों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है वहां के सबसे पहले उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएं. जिससे नामांकन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो सके. समाजवादी पार्टी ने अपने जिला अध्यक्षों के माध्यम से उम्मीदवारों के नाम के पैनल प्रदेश मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं. जिला अध्यक्षों के माध्यम से उम्मीदवारों के नाम एक-दो दिन में लखनऊ आएंगे और उसके बाद उनकी स्क्रीनिंग करते हुए प्रत्याशियों को घोषित करने का काम कर दिया जाएगा. निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने बेहतरीन प्लानिंग और पूरी जातीय समीकरण को साधते हुए उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने युवा और अनुभवी नेताओं को भी निकाय चुनाव में उतारने की रणनीति बनाई है. ऐसे नेताओं को चुनाव में टिकट दिया जाएगा, जिनकी पकड़ और पहुंच उनके अपने क्षेत्र में बेहतर होगी. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी कई ऐसी जगह पर खासकर नगर निगम और नगर पालिका परिषदों में उन नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने पर विचार कर रही है, जो पहले विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जिससे नगर निकाय चुनाव की लड़ाई को और अधिक दिलचस्प बनाया जा सके.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता, विधायक रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि 'समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. सपा अच्छे और अनुभवी नेताओं को टिकट देगी. साथ ही जातीय समीकरण को बेहतर करने का काम करेगी. लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए समाजवादी पार्टी बड़ा संदेश देने का काम करेगी. पार्टी ने सभी जिलों और मंडल कमेटियों से उम्मीदवार के नाम मांगे हैं. एक दो दिन में उम्मीदवार घोषित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने चुनावी चंदे में लिए थे 51 लाख, बोले फिसल गई जुबान, मामला लाखों का नहीं हजारों का

Last Updated : Apr 11, 2023, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details