उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सपा ने बनाई एक बूथ 20 यूथ की रणनीति - सपा की एक बूथ 20 यूथ की रणनीति

लोकसभा चुनाव जीतने के लिए समाजवादी पार्टी ने एक बूथ 20 यूथ की नई रणनीति तैयार की है. सपा ने यह रणनीति भाजपा की तर्ज अपनाई है. अखिलेश यादव ने इसको लेकर सभी नेताओं को जिला स्तर पर बनने वाले संगठन निर्माण के साथ ही यह काम करने के निर्देश दिए हैं.

लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सपा ने बनाई एक बूथ 20 यूथ की रणनीति.
लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सपा ने बनाई एक बूथ 20 यूथ की रणनीति.

By

Published : Mar 21, 2023, 9:10 PM IST

लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सपा ने बनाई एक बूथ 20 यूथ की रणनीति.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी अब आगामी चुनाव जीतने के लिए भाजपा की नकल करती हुई नजर आएगी. सपा नेतृत्व ने तय किया है कि संगठन मजबूती के लिए वह एक बूथ 20 यूथ की रणनीति पर काम करेगी. इसी के साथ ही सबसे निचली इकाई वाले संगठन को मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी ने यह काम करने के बारे में फैसला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसको लेकर सभी नेताओं को जिला स्तर पर बनने वाले सन्गठन निर्माण के साथ ही यह काम करने के निर्देश दिए हैं. भाजपा भी अपनी चुनाव जीतने के लिए यही रणनीति अपनाती रही है जिसे अब समाजवादी पार्टी अपनाने का फैसला किया है.


समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने यह तय किया है कि अपने संगठन की सबसे निचली इकाई भूत समितियों को मजबूत किया जाएगा और 1 बूथ 20 यूथ का कांसेप्ट तैयार किया गया है. इसी रणनीति के आधार पर सपा संगठन को मजबूत किया जाएगा. पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं अनुभवी नेताओं और जातीय समीकरण के हिसाब से बूथ समिति में 20 लोगों को समायोजित किया जाएगा. स्थानीय स्तर पर बूथ समिति आम जनों से संपर्क और संवाद निरंतर करती रहेगी और उनके सुख दुख में भागीदार होते हुए समाजवादी पार्टी के विचारों को उन तक भी पहुंचाने का काम करेगी चुनाव के दौरान इन मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी बूथ समिति के कार्यकर्ताओं की होगी इस प्रकार से समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है.

लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सपा ने बनाई एक बूथ 20 यूथ की रणनीति.


उत्तर प्रदेश में चुनावी जीत को लेकर बूथ समितियों का मजबूत होना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. भारतीय जनता पार्टी ने भी इसी रणनीति के आधार पर पिछले कई चुनाव में लगातार जीत दर्ज करती रही है. अब समाजवादी पार्टी ने भी इसको नकल करने का मन बनाया है. इसी आधार पर अपना बूथ मैनेजमेंट करने जा रही है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने उन बूथों को और अधिक मजबूत करने की योजना बनाई है. जहां पर पार्टी को कम वोट मिलता रहा है या समाजवादी पार्टी फुल बूथ पर चुनाव हारती रही है. कुल मिलाकर समाजवादी पार्टी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपने संगठन को पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त करने की योजना पर काम कर रही है.

लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सपा ने बनाई एक बूथ 20 यूथ की रणनीति.


क्षेत्रीय स्तर पर मंडल स्तर पर जिला स्तर पर बैठक करके जन जागरूकता वाले अभियान भी चलाए जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी अप्रैल महीने में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए फैसलों को निचले स्तर तक ले जाने के लिए अभियान चलाएगी. प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी समाजवादी पार्टी अप्रैल महीने में कर सकती है. इसके अलावा जिला कमेटियों के साथ-साथ प्रदेश की अन्य मोर्चा प्रकोष्ठ की कमेटियों को भी घोषित करने का काम किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बूथ 20 यूथ का नारा दिया है. समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसी मूल मंत्र को लेकर अपना बूथ मजबूत करने का काम करेंगे और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र की हत्या करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को विदा करने का काम किया जाएगा. सपा अपने संगठन को इसी मूल मंत्र के आधार पर मजबूत करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर रही है.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद के ध्वस्त हो चुके कार्यालय से पुलिस को मिले 70 लाख रुपए और हथियारों का जखीरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details