लखनऊ:बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई की नियुक्ति के मामले में समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के सामने योगी सरकार की सच्चाई सामने आने लगी है. समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन (sunil singh sajan) ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
योगी सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार प्रदेश की जनता का हक मारने में लगी हुई है. यूपी सरकार के सारे कारनामे अब सबके सामने आने लगे हैं. योगी सरकार में किसी का हक मारा जाना ये कोई नई बात नहीं है. चाहे पिछड़ों का हक मारने की बात हो या दलितों का हक मारने की बात. यह सरकार लगातार यही काम कर रही है. अब तो हद हो गई जब बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई ईडबल्यूएस कोटे का हक मारकर नौकरी हड़प लेते हैं और बात सामने आने पर इस्तीफा देना पड़ता है. यही नहीं कितने ईमानदार हैं बेसिक शिक्षा मंत्री जो करोड़ों की जमीन लाखों में लिखा लेते हैं. उन्होंने कहा कि योगी जी अब आप की सरकार की सचाई सामने आ चुकी है, आप उस पर पर्दा नहीं डाल सकते.
पढ़ें:बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई ने बढ़ाई योगी सरकार की मुश्किलें, मंत्री की बर्खास्तगी पर अड़ी कांग्रेस
'प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल'
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से बदहाल हैं. जिस तरह से संक्रमण के समय अस्पतालों में मरीजों को न तो बेड मिला और न ही वेंटिलेटर. इसके कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई, लेकिन यह सरकार सिर्फ आंकड़ेबाजी का खेल खेलती रही. चार वर्षों में गिनाने के लिए सरकार के पास कुछ भी नहीं है. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई ने ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत नौकरी हासिल की थी. मामले के तूल पकड़ने के बाद मंत्री के भाई ने इस्तीफा दे दिया.