लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिवस आज धूम-धाम से मनाया जा रहा है. जन्मदिवस समारोह के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया है.
सपा मुख्यालय पर जश्न का माहौल. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह से ही पुलिस मुख्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं और अपने नेता मुलायम सिंह यादव की लंबी उम्र की की कामना भी करते रहे. समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के चारों तरफ मुलायम सिंह यादव को शुभकामना देने वाली होर्डिंग लगी हैं.
कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन का कहना है कि समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि पूरा देश आज मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मना रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुलायम सिंह यादव ने आजादी के बाद पिछड़े दलित, किसान, मुसलमान के लिए व उनके अधिकारों के लिए काम किया है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है.
पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ता. समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम यही कहना चाहते हैं कि हमारे नेता को हम लोगों की भी उम्र लग जाए. निश्चित रूप से हम लोग आज उन्हें प्रदेश मुख्यालय में भी देखना चाहते हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी उनका स्वास्थ्य है.
रक्तदान कर मना रहे जन्मदिन
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण चल रहा है, ऐसे में सारे समाजवादी अपने प्रिय नेता का जन्मदिन धूमधाम के साथ मना रहे हैं. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में कहीं पर रक्तदान करके तो कहीं गरीबों के बीच फल का वितरण करके जन्मदिन समारोह मनाया जा रहा है.
जन्मदिवस समारोह में शामिल हुए नरेश उत्तम पटेल. देश भर की बड़ी हस्तियों ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को फोन कर शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में मुलायम सिंह यादव के लंबी उम्र की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर भी मुलायम सिंह यादव को शुभकामना संदेश दिया है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संक्षरक मुलायम सिंह यादव को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि 'समाजवादी पुरोधा अभिभावक तुल्य श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं'.
केंद्र सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं'.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि 'वरिष्ठ राजनेता और मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा सांसद श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना है'.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की है.
पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को देश के वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता बताते हुए उनके लंबे जीवन की कामना की है.
मेदांता में भर्ती हैं मुलायम सिंह यादव की पत्नी
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता को सांस लेने में समस्या होने के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले साधना गुप्ता को कोविड भी हुआ था. हालांकि मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि साधना गुप्ता की हालत अभी स्थिर है.
बता दें कि पूरे देश में चल रहे कोविड के संक्रमण के चलते इस बार मुलायम सिंह के जन्म दिवस समारोह को लेकर काफी असमंजस था. हालांकि जिस तरह से सपा के प्रदेश मुख्यालय को सजाया गया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी के पदाधिकारी अपने नेता जी के जन्म दिवस समारोह को पुराने अंदाज में ही मनाना चाहते हैं.