लखनऊ:समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के राज में बलिया में विकास का कोई काम नहीं हुआ. बलिया में लगातार तीन साल से बारिश और बाढ़ के कारण यहां के घर डूब रहे हैं और लोगों को जनहानि और धन हानि हो रही है. कई बार इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया गया है, लेकिन आज तक कोई मदद नहीं मिली है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि केंद्रों को लेकर लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. इसके बावजूद भी 20 दिनों से अधिक समय से बलिया की जनता ट्रैक्टर पर गेहूं लाकर खड़ी है, लेकिन उनका गेहूं लेने वाला कोई नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया के दौरे पर आ रहे हैं, उनको किसानों के नुकसान की भरपाई की व्यवस्था करनी चाहिए. इसके साथ ही सिर्फ हवाई दौरा कर अधिकारियों को निर्देश देने की जरूरत नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर काम होना चाहिए, जिससे बलिया की जनता को राहत मिल सके.
सिर्फ हवाई दौरा न करें सीएम, बलिया में नहीं हुआ कोई विकास: रामगोविंद चौधरी - सीएम योगी पर रामगोविंद चौधरी की टिप्पणी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के बलिया दौरे पर समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ हवाई दौरा न करें, बल्कि अधिकारियों को जनता की समस्याओं को हल करने का निर्देश भी दें.
रामगोविंद चौधरी
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि बलिया की समस्याओं को कई बार विधानसभा में उठाया गया, लेकिन अभी तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में मुख्यमंत्री को इस मामले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
Last Updated : Jun 18, 2021, 7:44 PM IST