यूपी में नहीं रुक रहा है महिला अपराध: अनुराग भदौरिया - अनुराग भदौरिया
सपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि यूपी में अपराध नहीं रुक रहा है. सरकार महिला आपरोधों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है.
लखनऊ: उन्नाव जनपद में दो बच्चियों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने के मामले पर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. सपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला अपराध रोक पाने में पूरी तरह से असफल है. यही कारण है कि लगातार प्रदेश में महिला अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में महिला अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. प्रदेश सरकार द्वारा एंटी रोमियो स्क्वायड व महिला शक्ति कहां है, जो इन अपराधों को रोक पाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है.