सीतापुर:समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है. उनको सांस लेने में कुछ परेशानी हुई थी जिसके बाद सोमवार सुबह ही डॉक्टरों की टीम जेल में पहुंची थी. जेल से उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया उनतका ऑक्सीजन लेवल 88 पहुंच गया था. बता दें कि एक मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत में उनकी पेशी होनी थी.
बता दें कि आजम खान और बेटे अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को RT-PCR जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. 2 मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद सपा सांसद आजम खान को नौ मई को मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके साथ कोरोना पीड़ित पुत्र अब्दुल्ला आजम भी भर्ती किया गया था. आजम को उस दौरान आईसीयू में भी रखा गया था. आजम खान करीब 2 महीने से ज्यादा समय तक भर्ती रहे थे. बीते 13 जुलाई को उन्हें मेदांता से डिस्चार्ज किया गया था.