लखनऊः रामपुर से विधायक व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान शुक्रवार को 10 दिन बाद मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. आजम को सांस लेने में तकलीफ होने पर 3 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने आजम खान को स्वस्थ बताते हुए कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है.
बता दें कि लखनऊ के मेदांता अस्पताल में 3 अगस्त देर रात को 74 साल के आजम खान को फेफड़ों में इन्फेक्शन, न्युमोनिआ और सांस लेने में तकलीफ के कारण भर्ती किया गया था. आजम को तत्काल आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां वो 10 दिनों तक क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ. दिलीप दुबे और उनकी टीम के पर्यवेक्षण में थे.
सपा नेता आजम खान हुए स्वस्थ, 10 दिन बाद मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज
रामपुर से विधायक और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान स्वस्थ हो गए हैं. आजम खान पिछले 10 दिन बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.
आजम खान
इसे भी पढ़ें-फेफड़ों में संक्रमण के चलते आजम खान की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती
बता दें कि 27 महीने बाद आजम खान 20 मई को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे. सीतापुर जेल में भी आजम की 2 बार तबीयत बिगड़ी थी. दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था. पिछले साल मई में आजम खान कोरोना संक्रमित भी हो गए थे.