उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार को हठधर्मिता छोड़ सभी अस्पतालों को खोलना चाहिए: अनुराग भदौरिया

राजधानी लखनऊ में कोरोना के संक्रमण बहुत तेजी से फैलता जा रहा है. हर रोज लोगों की मौतें हो रही हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को सही से इलाज तक नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सरकार को हठधर्मिता छोड़कर सभी अस्पतालों को खोलना चाहिए.

अनुराग भदौरिया, प्रदेश प्रवक्ता सपा
अनुराग भदौरिया ,प्रदेश प्रवक्ता सपा

By

Published : Apr 15, 2021, 3:36 PM IST

लखनऊ: राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत सिर्फ इसलिए हो रही है कि उन्हें ना तो अस्पतालों में डॉक्टर मिल रहे हैं और ना ही वेंटिलेटर मिल रहे हैं. हद तो तब हो गई जब मरीजों को एंबुलेंस भी नहीं मिल रही है. ऐसे में राजधानी लखनऊ की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया

सरकार पर सपा का निशाना

सरकार पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि सरकार को हठधर्मिता छोड़ देनी चाहिए और जितने भी राजधानी लखनऊ के अस्पताल हैं, उनको ओपन फॉर ऑल कर देना चाहिए, जिससे जनता के बीच जो भय का माहौल है समाप्त हो सके. लगातार हो रही मौतों से राजधानी लखनऊ में दहशत बढ़ रही है और लोगों को लाइन लगाना पड़ रहा है.

साल भर सोती रही सरकार

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि विगत 1 वर्ष से सरकार सोती रही. सरकार यदि जनता की सच में मदद करना चाहती है तो सभी अस्पतालों को जनता के लिए खोल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार राजनीति कर रही है और दूसरी तरफ लोगों की लगातार मौत हो रही है. अस्पतालों में न तो लोगों को बेड मिल पा रहा है और न ही वेंटिलेटर मिल रहा है. लोगों की मौत दहशत में हो रही है. ऐसे में सरकार को सारे अस्पताल खोल देना चाहिए, जिससे बढ़ रही मौतों को रोका जा सके.

राजधानी लखनऊ में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है और यही कारण है कि अस्पतालों में लगातार बेड और वेंटिलेटर ना मिलने के कारण मरीजों की मौत हो रही है. यही कारण है कि शमशान घाट पर भी भारी भीड़ उमड़ रही है और लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार करने के लिए लंबी-लंबी लाइन भी लगानी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details