उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार को नहीं है अस्पतालों और मरीजों की चिंता, भाजपा बनवा रही है कार्यालय: सपा - lucknow news

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हजारों करोड़ रुपये खर्च करके पार्टी कार्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है. यदि इतने पैसे से अस्पतालों का निर्माण कराया जाता, तो कोरोना से लगातार हो रही मौत को रोका जा सकता था.

अनुराग भदौरिया
अनुराग भदौरिया

By

Published : Apr 17, 2021, 2:06 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के कई राज्यों में कार्यालय खोले जाने को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. सपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि जिस तरह से भाजपा देश के सभी राज्यों में हजारों करोड़ रुपये खर्च करके कार्यालय खोल रही है, इतना पैसा स्वास्थ्य सेवाओं पर लगाया जाता तो देश और प्रदेश में कोरोना के जो हाल हैं वह नहीं होते. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि अस्पतालों में मरीजों को ना तो बेड मिल रहे हैं और ना ही एंबुलेंस. यही कारण है कि लगातार मौतें भी हो रही हैं.

'दूसरे राज्यों में सरकार बनाने पर भाजपा का ध्यान'

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि भाजपा स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के बजाय दूसरे राज्यों में लगातार अपनी सरकार बनाने का प्रयास कर रही है. जबकि लगातार देश और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो रही है. इसका खामियाजा देश और प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है.


इसे भी पढ़ें- सपा विधायक अमरीश पुष्कर पर पत्नी सहित मुकदमा दर्ज

'कुंभ को प्रतीकात्मक तो रैली को क्यों नहीं'

अनुराग भदौरिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से हरिद्वार के कुंभ को प्रतीकात्मक कर दिया गया है, ऐसे में चुनावी रैलियों को प्रतीकात्मक क्यों नहीं किया जा रहा है? दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है. बता दें कि समाजवादी पार्टी लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर है. कभी कानून व्यवस्था को लेकर, तो कभी कोरोना को लेकर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details