लखनऊ: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपने वोट बैंक को मजबूत करने में जुटी हुई है. जहां बीते दिनों कांग्रेस पार्टी ने सहारनपुर के बड़े मुस्लिम नेता पूर्व विधायक इमरान मसूद व बागपत के नवाब व रालोद नेता नवाब अहमद हामिद ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. तो वहीं अब बुंदेलखंड क्षेत्र में पार्टी ने अपने पुराने नेता व दलित चेहरे गयादीन अनुरागी को एक बार फिर से पार्टी में ज्वाइन करने की तैयारी पूरी कर ली है. कांग्रेस पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह बुधवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
2022 के लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक गया दीन अनुरागी ने कांग्रेस का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष व ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य भी रह चुके हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों उनकी और प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात हो चुकी है. उन्होंने नवरात्र में ही पार्टी की सदस्यता दोबारा ज्वाइन Samajwadi Party leader Gayadeen Anuragi will join Congress) करने की बात कही थी.
2012 में विधायक बने थे गयादीन अनुरागी:हमीरपुर के राठ विधानसभा के पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी 2012 में विधायक चुने गए थे. उन्होंने इस सीट पर समाजवादी पार्टी के नेता अंबेश कुमारी को 92 हजार से अधिक मतों से चुनाव हराया था. अगर उनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की बात करें. तो वह बीकेडी डिग्री कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं. इसके बाद साल 1991 में मऊरानीपुर से बसपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था पर हार गए थे. उस के बाद 1993 से 1995 तक वह बसपा के प्रभारी रहे, इसके अलावा वह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं.