लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को सपा मुख्यालय में निकाय चुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र जारी करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि निकाय चुनाव बहुत महत्पूर्ण इसलिए बन जाता है. क्योंकि आज शहर बढ़ते जा रहे हैं और यहां की समस्याएं भाजपा की देन हैं. उन्होंने कहा कि इन पर सबसे ज्यादा भाजपा का कब्जा रहा है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में भाजपा का कब्जा रहा है. अयोध्या में जिनपर उंगली उठी उनका टिकट कटा, शाहजहांपुर में इनके पास प्रत्याशी ही नहीं मिला. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी को लेकर कोई काम नहीं हुआ है, सिग्नेचर बिल्डिंग, रिवर फ्रंट सब वैसे ही हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कूड़े से बिजली बनाने का उद्घाटन किया था लेकिन आज भी बिजली नहीं बनी. स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की कल्पना नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि शहर में प्रदूषण की कमी नहीं आयी, सरकार मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है, हम इन्हीं मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या के मेयर का टिकट इसलिए काटा कि उनके नाम वाहन रजिस्ट्री और रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी का आरोप है.
भाजपा मुद्दो से भटका रहीः पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा भाजपा के ऑफिसियल हैंडल से ट्वीट किया गया, वह गाना केवल मुद्दों से भटकाने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में जलापूर्ति, 24 घण्टे बिजली, ठोस वेस्ट मैनेजमेंट हो, गरीबों के आवास कितने बनाये. कनेक्टिविटी सपा की देन है. नागरिक सुरक्षा, हेल्थ, शिक्षा यह सब स्मार्ट सिटी के मानक हैं, इस पर सरकार ने क्या किया है? सीएम योगी के सहारनपुर बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कितने मुकदमे वापस लिए हैं. उनमें कितने मुकदमे दंगे के रहे, यह बात भी जनता को उन्हें बतानी चाहिए थी. लेकिन मुद्दों से भटकाने के लिए यह सब किया जा रहा है. अखिलेश का कहना है कि सरकार का प्रयास होगा निष्पक्ष चुनाव न हो लेकिन इस बार जनता जागरूक है. महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए भाजपा खेल कर रही है. प्रयागराज में उमेश पाल,अतीक की हत्या पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में सिस्टम फेल है. कानून व्यवस्था फेल रही है.
अखिलेश ने जनता से ये अपील कीःअखिलेश यादव ने कहा कि साफ सुथरी छवि के कर्मठ समाज सेवी का चुनाव करें. भाजपा के सत्ता में रहते हुए विकास कार्य अवरुद्ध हुए और भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त है. स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में बजट की लूट और बंदरबाट हुई. भाजपा ने सिर्फ धोखा दिया और जनता को परेशान किया. भाजपा ने स्मार्ट सिटी का जुमला उछाला, हकीकत में पहले से लगे पेड़ और बाग उजड़ गए. साफ सफाई के नाम पर सिर्फ घोटाला होता रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल की जगह मलमूत्र मिला गंदा पानी पीने को मिल रहा. यातायात व्यवस्था अनियंत्रित है. भाजपा राज में कूड़ा निस्तारण नहीं हुआ. सड़के ऊबड़ खाबड़ है, स्ट्रीट लाइट नहीं जलती. सैनिटेशन होता नहीं, संक्रामक रोगों का रोकथाम नहीं है. अन्ना पशुओं, कुत्तों के कारण आम नागरिकों की मौतें तक हो रही हैं. सपा ने सौंदर्यीकरण के लिए, गोमती रिवरफ्रंट, जनेश्वर मिश्र, लोहिया पार्क, इकाना स्टेडियम जैसे निर्माण किए. भाजपा ने कहीं ईंट तक नहीं लगाई.
सपा ने जारी किया संकल्प पत्रःसपा का संकल्प है कि सभी क्षेत्रों में विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देगी. सफाई, पेयजल, स्ट्रीटलाइट के साथ शिक्षा स्वास्थ्य को सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. नगर स्तर पर अपने क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को नगर भारती सम्मान देगी. समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित होंगे. व्यापारियों, शिक्षको, कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान देगी. सफाई कर्मियों को विशेज उपकरण मुहैया कराए जाएंगे. बेसहारा नागरिकों के लिए विशेष रैन बसेरा योजना बनाई जाएगी. पार्कों में योग केंद्र खुलेंगे. शादी और दूसरे कार्यक्रमों के लिए नए सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे. गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. महिलाओं के लिए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए विशेष पहल की जाएगी. जलभराव खत्म किया जाएगा, अतिक्रमण पर रोक लगेगी. बीमारियों से बचाव के लिए अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था होगी.
इसे भी पढ़ें-यूपी निकाय चुनाव में छोटे दल और निर्दल प्रत्याशी कर सकते हैं बड़ा खेल