सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी विधायकों को लखनऊ किया तलब - सपा विधायक लखनऊ तलब
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों को 13 और 14 जनवरी को लखनऊ में तलब किया है. वह बुधवार सुबह 10 बजे प्रदेश कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक करेंगे. विधान परिषद की 12 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए यह बैठक अहम मानी जा रही है.
लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के सभी विधायकों को 13 जनवरी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में तलब किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के विधायकों के साथ 13 जनवरी को सुबह 10 बजे महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विधायकों के साथ होने वाली बैठक के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र जारी करते हुए 13 और 14 जनवरी को लखनऊ तलब किया है. इस पत्र के माध्यम से सभी विधायकों को यह भी सूचित किया गया है कि 13 और 14 जनवरी को सभी विधायक लखनऊ में ही रहें और इस महत्वपूर्ण बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं.
विधान परिषद चुनाव को लेकर होगी यह बैठक
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 13 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में सभी विधायकों के साथ बुलाई गई बैठक में विधान परिषद के चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही विधान परिषद चुनाव में सपा उम्मीदवारों के प्रस्तावक पर भी चर्चा होगी.
12 सीटों पर हो रहा विधान परिषद चुनाव
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों के लिए चुनाव 28 जनवरी को होना है. चुनाव आयोग ने इस का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. विधान परिषद के इस चुनाव में अभी तक 6 सीटें समाजवादी पार्टी के पास हैं, जबकि 3 सीट पर भाजपा और तीन सीट पर बसपा काबिज है.
सपा के इन सदस्यों की खत्म हो रही सदस्यता
विधान परिषद के लिए 28 जनवरी को होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य अहमद हसन, आशु मलिक, रमेश यादव, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह व साहब सिंह सैनी की सदस्यता खत्म हो रही है. समाजवादी पार्टी के 49 विधायक हैं और ऐसे में समाजवादी पार्टी विधान परिषद के चुनाव में एक सीट पर जीतने की स्थिति में है.