उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने पर बनी रणनीति - राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

समाजवादी प्रदेश मुख्यालय में सपा मुखिया अखिलेश यादव की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान भाजपा की ज्वलंत समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई.

etv bharat
सपा विधायक दल की बैठक

By

Published : Sep 18, 2022, 10:00 PM IST

लखनऊःसमाजवादी पार्टी के विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्यों की बैठक रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. विधानमंडल के वर्तमान सत्र में जनता से जुड़े सवाल और उनकी परेशानियों तथा प्रदेश के समक्ष मौजूद ज्वलंत समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई.

बैठक में कहा गया कि भाजपा ने राज्य को बर्बाद कर दिया है. भाजपा लोगों को डराने, धमकाने का काम कर रही है. जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. भाजपा ने कानून व्यवस्था चौपट कर दी है. अवैध खनन जारी है. शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदहाली है. यह भी कहा गया कि राजनीतिक विद्वेष के कारण समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं.

बैठक में किसानों, नौजवानों और छात्रों के मुद्दों पर चर्चा के साथ इस बात पर चिंता जताई गई कि महंगाई और बेरोजगारी में वृद्धि हो रही है. नौजवान बेरोजगारी झेल रहे हैं. उनका भविष्य अंधकार में है. सूखे से किसानों की फसल बर्बाद हुई है, पशुओं की बीमारी बढ़ी है. गन्ना, धान की फसल सूखे से प्रभावित हुई है. बिजली संकट से लोग परेशान हैं. महंगी बिजली और बढ़े हुए बिजली बिलों के आने से लोगों में आक्रोश है. रजबहों में पानी नहीं आ रहा है. शिक्षा क्षेत्र में भाजपा सरकार लापरवाही बरत रही है.

पढ़ेंः विधानसभा में शिवपाल यादव को नहीं मिलेगी आगे की सीट, अखिलेश यादव की मांग हुई खारिज

शिक्षामित्रों की आत्महत्याओं से नौजवानों में रोष है. बिजनौर में शिक्षामित्र ने आत्महत्या कर ली. प्राइमरी स्कूलों में पाठ्य पुस्तके नहीं पहुंची हैं. शिक्षा पर कंपनियां कब्जा करने की साजिश रच रही है. स्वास्थ्य क्षेत्र में हालत बदतर हैं. अस्पतालों में दवा, इलाज का अभाव है. डॉक्टर समय से नहीं बैठते हैं. मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है. कानून व्यवस्था बर्बाद है. महिला अपराध बढ़े हैं.

विधायक दल की बैठक में कहा गया कि हिरासत में मौतें हो रही है. हत्या, लूट, अपहरण, की घटनाएं बढ़ी हैं. लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट हो रही है. 48 पत्रकार फर्जी मुकदमों में जेल में बंद हैं. नागरिकों की स्वतंत्रता खतरे में है. भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. हर विभाग में भ्रष्टाचार और लूट मची है. किसी भी विभाग में जनता की सुनवाई नहीं है. विकास कार्य ठप्प हैं.

पढ़ेंः सबको इंतजार था दहाड़ का पर ये निकला बिल्ली मौसी के परिवार का, चीते का वीडियो शेयर कर अखिलेश का BJP पर तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details