लखनऊःसमाजवादी पार्टी के विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्यों की बैठक रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. विधानमंडल के वर्तमान सत्र में जनता से जुड़े सवाल और उनकी परेशानियों तथा प्रदेश के समक्ष मौजूद ज्वलंत समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई.
बैठक में कहा गया कि भाजपा ने राज्य को बर्बाद कर दिया है. भाजपा लोगों को डराने, धमकाने का काम कर रही है. जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. भाजपा ने कानून व्यवस्था चौपट कर दी है. अवैध खनन जारी है. शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदहाली है. यह भी कहा गया कि राजनीतिक विद्वेष के कारण समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं.
बैठक में किसानों, नौजवानों और छात्रों के मुद्दों पर चर्चा के साथ इस बात पर चिंता जताई गई कि महंगाई और बेरोजगारी में वृद्धि हो रही है. नौजवान बेरोजगारी झेल रहे हैं. उनका भविष्य अंधकार में है. सूखे से किसानों की फसल बर्बाद हुई है, पशुओं की बीमारी बढ़ी है. गन्ना, धान की फसल सूखे से प्रभावित हुई है. बिजली संकट से लोग परेशान हैं. महंगी बिजली और बढ़े हुए बिजली बिलों के आने से लोगों में आक्रोश है. रजबहों में पानी नहीं आ रहा है. शिक्षा क्षेत्र में भाजपा सरकार लापरवाही बरत रही है.