उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा में बढ़ी सरगर्मी - प्रत्याशियों का चयन

उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों के चयन की बात कर चुनावी रणनीति साझा की.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश.

By

Published : Sep 24, 2019, 11:41 PM IST

लखनऊःसमाजवादी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. मंगलवार से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चार-चार जिलों के कार्यकर्ताओं को बुलाकर प्रत्याशियों के बारे में राय लेनी शुरू कर दी है. बुधवार को भी अखिलेश यादव ने चार जिलों के कार्यकर्ताओं को प्रत्याशियों की राय लेने के लिए बुलाया है.

विधानसभा उप चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक.

इसे भी पढ़ें-नामांकन के बाद ये बसपा प्रत्याशी बोले- 'बाहरी नेताओं से इस सीट को मुक्त कराएंगे'

विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा की तैयारी शुरू
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने जा रहे हैं. सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए समाजवादी पार्टी ने तेजी पकड़ ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रत्याशियों के चयन के लिए आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बाराबंकी और सिद्धार्थनगर जिले के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में अखिलेश यादव ने प्रत्याशियों के बारे में राय लेकर उन्हें चुनावी मुद्दों के बारे में सचेत किया साथ ही चुनावी रणनीति भी साझा की.

उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई. बैठक में प्रत्याशियों के चयन के बारे में चर्चा की गई. साथ ही चुनावी मुद्दों के बारे में सचेत किया गया.
-शंखलाल मांझी, पूर्व मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details