उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घायल को देख अखिलेश ने रुकवाई फ्लीट तो चाचा ने किया ये ट्वीट - लखनऊ ताजा समाचार

सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अखिलेश ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया था. इससे उनकी संवेदनशीलता सामने आई है.

अखिलेश ने घायल की मदद की,
अखिलेश ने घायल की मदद की,

By

Published : Feb 14, 2021, 5:30 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव की सराहना की है. अखिलेश ने शनिवार को एक घायल युवक को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की थी. रविवार को रामगोपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि एक बार फिर अखिलेश की संवेदनशीलता सामने आई है.

रामगोपाल यादव ने किया ट्वीट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने ट्वीट कर अखिलेश यादव की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से अखिलेश यादव ने अपना काफिला रोककर घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, यह निश्चित रूप से सराहनीय है. इससे उनकी संवेदनशीलता का पता चलता है.

ये है मामला
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को दिल्ली से लखनऊ आए थे. वह अपने लखनऊ आवास लौट रहे थे. रास्ते में अर्जुनगंज के समीप घंटी माता मंदिर के पास एक सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. बाइक सवार सड़क गिरकर घायल हो गया. उस समय अखिलेश यादव वहां से गुजर रहे थे. अखिलेश ने अपनी फ्लीट रुकवाई और घायल युवक के पास पहुंच गए. उन्होंने घायल युवक को अपने हाथों से उठाया और पूछा कि चोट तो नहीं लगी. इसके बाद अखिलेश यादव ने डायल-112 कर एम्बुलेंस को बुलाया और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details