लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि 10 अक्टूबर को है. इसको लेकर पार्टी ने बड़ी तैयारी की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता प्रदेशभर में ब्लॉक, नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम में संगोष्ठी का आयोजन करेंगे. इस द्वारा दिवंगत मुलायम सिंह यादव द्वारा समाजवाद के लिए किए गए कार्यों के विषय में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा हवन व श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा.
आगामी 10 अक्टूबर (Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav First Death Anniversary) को सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्य तिथि है. बीते वर्ष लंबी बीमारी के बार इसी दिन मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी. पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के दिन प्रदेश भर में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की है.