उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि को लेकर सपा हुई एक्टिव, हर जिले में इकट्ठा होंगे कार्यकर्ता - समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की (Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav First Death Anniversary) पहली पुण्यतिथि 10 अक्टूबर को है. इसको लेकर हर जिले में कार्यकर्ता जुटेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 8:14 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि 10 अक्टूबर को है. इसको लेकर पार्टी ने बड़ी तैयारी की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता प्रदेशभर में ब्लॉक, नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम में संगोष्ठी का आयोजन करेंगे. इस द्वारा दिवंगत मुलायम सिंह यादव द्वारा समाजवाद के लिए किए गए कार्यों के विषय में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा हवन व श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा.

आगामी 10 अक्टूबर (Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav First Death Anniversary) को सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्य तिथि है. बीते वर्ष लंबी बीमारी के बार इसी दिन मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी. पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के दिन प्रदेश भर में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की है.

इसके तहत हर जिले में ग्राम पंचायत, ब्लॉक, नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायन की जयंती व 12 अक्टूबर को प्रखर संमाजवादी चिंतक डॉ.राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय पर गोष्ठी होगी. जहां पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- देवरिया और कानपुर देहात जायेगा सपा प्रतिनिधिमंडल, पीड़ितों से करेगा मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details