उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी ने वाराणसी डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की - यूपी विधानसभा चुनाव

समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मतगणना में धांधली की शिकायत करने पहुंचा चुनाव आयोग. सपा प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी के डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ETV BHARAT
सपा प्रतिनिधि मंडल

By

Published : Mar 8, 2022, 10:25 PM IST

लखनऊः वाराणसी में ईवीएम लदी ट्रक पकड़े जाने और मतगणना में धांधली की शिकायत को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा. सपा के इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अध्यक्ष संजय चौहान शामिल थे.

सपा प्रतिनिधि मंडल


ज्ञापन देने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन है कि किसी भी जगह से ईवीएम मशीनों का मूवमेंट तभी होगा, जब संबंधित क्षेत्र के प्रत्याशियों की जानकारी दी जाएगी. इसका मूवमेंट फोर्स के साथ ही होगा. लेकिन न किसी प्रत्याशी को जानकारी दी गई और न ही ईवीएम लदी गाड़ियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित फोर्स के जवान थे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार रही है. और ऐसे में इस प्रकार की धांधली कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः मतगणना में धांधली न हो इसके लिए सपा ने बनाई ये रणनीति, आयोग को लिखा पत्र


ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से वाराणसी के जिला अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की है. उन्हें हटाने की कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो हम धरना देंगे और मतगणना नहीं शुरू होने देंगे. उन्होंने कहा कि आयोग ने वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की जानकारी दी है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details