उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदूवादी नेता की दिनदहाड़े हत्या, विपक्ष ने की सरकार से इस्तीफे की मांग - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं सपा ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

etv bharat
हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Feb 2, 2020, 11:59 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 12:37 PM IST

लखनऊ:राजधानी के हजरतगंज इलाके में रविवार सुबह अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रणजीत मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रणजीत बच्चन हत्या को लेकर सपा ने सरकार से मांगा इस्तीफा.

वहीं सपा ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. सपा ने ट्वीट कर कहा है कि 'लखनऊ में दिनदहाड़े हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत! उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है! निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है. घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है. रणजीत बच्चन अपने एक दोस्त आशीष श्रीवास्तव के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी.

Last Updated : Feb 2, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details