लखनऊ: कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी की तरफ से ट्वीट में लिखा गया है, 'रोगी सरकार के जंगल राज में हत्या प्रदेश बने उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद, अत्यंत दुखद. आत्मा को शांति दे भगवान. शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना. एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे का हो एलान. सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश.'
समाजवादी पार्टी के अलावा अन्य राजनीतिक दलों ने भी कानपुर की घटना पर दुख जताते हुए योगी सरकार को घेरा है. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट किया कि भाजपा सरकार में इसे ही रामराज्य कहते हैं. योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. यह योगी सरकार की नाकामी का नतीजा है. कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद. अत्यंत दुखद. ईश्वर आत्मा को शांति दे.