उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतगणना कराने की मांग की - mlc rajendra chaudhary

सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं एमएलसी राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को निष्पक्ष मतगणना के लिए ज्ञापन सौंपा है. सपा ने हर जिले के मतगणना केंद्रों पर सतर्कता बनाए रखने की मांग की है.

ETV Bharat
सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं एमएलसी राजेन्द्र चौधरी

By

Published : Mar 4, 2022, 9:28 PM IST

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं एमएलसी राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को निष्पक्ष मतगणना के लिए ज्ञापन सौंपा है. राजेन्द्र चौधरी ने यूपी के सभी जनपदों के हर विधानसभा में मतगणना को लेकर ज्ञापन सौंपा है. विशेषकर 183 ऊंचाहार विधानसभा जनपद रायबरेली में मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी कराने के सम्बंध में सौंपा है. इस दौरान सपा के प्रतिनिधिमण्डल में राजेन्द्र चौधरी के साथ पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय तथा केके श्रीवास्तव भी थे.

सपा नेता चौधरी ने कहा कि रायबरेली 183 ऊंचाहार विधानसभा में जहां से सपा प्रत्याशी विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय हैं. इसी विधानसभा में सत्तारूढ़ दल भाजपा के प्रत्याशी अमर पाल मौर्य द्वारा सार्वजनिक रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में कहा जा रहा है कि मत भले ही किसी विरोधी को अधिक प्राप्त हो जाए, परन्तु विजयी होने का प्रमाण पत्र मुझे (भाजपा प्रत्याशी अमर पाल मौर्य) ही प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव पर बिफरे पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, वीडियो वायरल...

उन्होंने कहा कि इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें ‘वोट तो साइकिल को बहुत मिले हैं, लेकिन जीतने का प्रमाण पत्र हमको ही मिलेगा.' उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक व गंभीर मामला है. निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न होने पर प्रश्नचिह्न लगाया जा रहा है. सपा ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद के हर विधानसभा में मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से करायी जाए. पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय की विधानसभा में मतगणना निष्पक्ष कराने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए. मतगणना हाल के अन्दर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details